टीकमगढ़Published: May 28, 2023 08:23:58 pm
anil rawat
धौर्रा उरदौरा में 130 हैक्टेयर में होगी खुदाई, ठेका की प्रक्रिया पूर्ण
टीकमगढ़. खनिज से भरपूर निवाड़ी जिले में जल्द ही अब लोहे का खनन शुरू किया जाएगा। विभाग द्वारा निवाड़ी जिले के धौर्रा उरदौरा में लोह अयस्क की संभावना को देखते हुए यहां का ठेका दे दिया है। कंपनी द्वारा एक से डेढ़ साल के अंदर यहां पर खनन की प्रक्रिया शुरू करने के साथ ही कारखाना स्थापित किया जाएगा।