scriptमई में तीन साल में सबसे कम गर्मी | The lowest heat in three years in May | Patrika News

मई में तीन साल में सबसे कम गर्मी

locationटीकमगढ़Published: May 19, 2019 12:01:33 am

पिछले वर्ष से 6 डिग्री सेल्सियस कम रहा तापमान

the-lowest-heat-in-three-years-in-may

the-lowest-heat-in-three-years-in-may

टीकमगढ़. पिछले तीन साल में इस बार मई का महिना सबसे कम गर्म रहा है। पिछले वर्ष की तुलना में यदि शनिवार का तापमान देखे तो यह लगभग 6 डिग्री सेल्सियस कम बना हुआ है। इस वर्ष कम पड़ रही गर्मी के कारण लोगों के मन में मानसून को लेकर चिंता हो रही है।
आए दिन बदल रहे मौसम के कारण मई के महिने में वैसी गर्मीनही पड़ रही है, जैसी पडऩी चाहिए। यदि पिछले तीन साल के तापमान से इस वर्ष की तुलना करें को मईका माह लोगों को राहत देता दिखाईदे रहा है। मई और जून का माह गर्मी के जाना जाता है, लेकिन इस वर्ष मई के माह में गर्मीसे लोगों को राहत मिलती दिखाईदे रही है। लगातार बदल रहे मौसम के कारण हर बार तापमान नीचे जा रहा है। शनिवार को भी दिन में चली हवाओं का असर तापमान पर दिखाईदिया और इसमें 2 डिग्री की गिरावटदर्जकी गई। शनिवार को दिन का अधिकतम तापमान 38 .6 डिग्री सेल्सियस दर्जकिया गया, जबकि शुक्रवार को यह 40.6 डिग्री था।
यदि इस बार गर्मीके तापमान की तुलना पिछले वर्ष से करें तो, सीधा 6 डिग्री का अंतर दिखाईदे रहा है। पिछले वर्ष 18 मई को दिन का अधिकतम तापमान 44. 2 एवं न्यूनतम तापमान 24.4 डिग्री था। वहीं इस वर्ष यह 38 .6 एवं न्यूनतम 26 .6 डिग्री पर बना हुआ है। वहीं वर्ष 2017 में भी मईके माह में लोगों को गर्मी का अहसास हो रहा था और 18 मई 2017 को दिन का अधिकतम तापमान 40.6 डिग्री पर था।

मानसून को लेकर चिंता
तापमान में जारी उतार-चढ़ाव और पल-पल बदल रहे मौसम के बाद लोगों के मन में इस बार मानसून का लेकर चिंता हो रही है। माना जाता है कि जितनी अच्छी गर्मीपड़ती है, उतनी ही अच्छी बारिश होती है। लेकिन बार-बार बदल रहे मौसम के कारण इस बार मईके माह में जहां दो बार बारिश होने एवं हवाएं चलने से तापमान हर बार गोता लगा रहा है, उससे गर्मी अपने अधिकतम स्तर पर नही पहुंच पा रही है। ऐसे में लोगों के मन में शंका हो रही है कि कहीं इस बार भी मानसून दगा न दे जाए। विदित हो कि चार साल बाद पिछले वर्ष औसत बारिश हुई थी, इसके पहले लोगों ने चार साल गंभीर सूखा देखा था। ऐसे में लोगों को इस बार फिर से यही शंका सताने लगी है।

तीन वर्ष में ऐसा रहा तापमान
दिनांक – 2017 – 2018- 2019
15 मई – 43.0 – 42.0- 40.7
16 मई – 42.2 – 41.1 – 40.5
17 मई – 42.2 – 43.5 – 40.6
18 मई – 40.6- 44.2 – 38 .6

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो