फैक्ट फाइल
प्राथमिक शाला
टीकमगढ़ और निवाड़ी जिले में कुल उचित मूल्य की दुकान -५२२
टीकमगढ़ और निवाड़ी जिले में कुल प्राथमिक शालाएं -१7१7
टीकमगढ़ और निवाड़ी जिले में प्राथमिक शालाओं के छात्रों की संख्या -१ लाख २० हजार
टीकमगढ़ और निवाड़ी जिले में कुल प्राथमिक शाला के प्रति छात्र मूंग-१० किलो
टीकमगढ़ और निवाड़ी जिले में कुल प्राथमिक शाला के प्रति छात्र मूंग-१२ लाख किलो
माध्यमिक शाला
टीकमगढ़ और निवाड़ी जिले में कुल माध्यमिक शालाएं -६०8
टीकमगढ़ और निवाड़ी जिले में माध्यमिक शालाओं के छात्रों की संख्या -76 हजार
टीकमगढ़ और निवाड़ी जिले में कुल माध्यमिक शाला के प्रति छात्र मूंग-१५ किलो
टीकमगढ़ और निवाड़ी जिले में कुल माध्यमिक शाला के प्रति छात्र मूंग-११ लाख ४० हजार किलो
इनका कहना
टीकमगढ़ और निवाड़ी जिले के २३१7 प्राथमिक और माध्यमिक स्कूलों के १ लाख 97 हजार छात्रों को १7६ दिनों की खड़ी मूंग उचित मूल्य दुकानों पर वितरण की जाएगी। जिसकी जिम्मेदारी खाद विभाग को दी गई है। जो राशन कोरोना काल में नहीं दिया गया था। उसका वितरण किया जाएगा। इस मूंग से कुपोषण को मिटाया जाएगा।
रिचा द्विवेदी क्वालिटी मैनेजर जिला पंचायत टीकमगढ़
प्राथमिक शाला
टीकमगढ़ और निवाड़ी जिले में कुल उचित मूल्य की दुकान -५२२
टीकमगढ़ और निवाड़ी जिले में कुल प्राथमिक शालाएं -१7१7
टीकमगढ़ और निवाड़ी जिले में प्राथमिक शालाओं के छात्रों की संख्या -१ लाख २० हजार
टीकमगढ़ और निवाड़ी जिले में कुल प्राथमिक शाला के प्रति छात्र मूंग-१० किलो
टीकमगढ़ और निवाड़ी जिले में कुल प्राथमिक शाला के प्रति छात्र मूंग-१२ लाख किलो
माध्यमिक शाला
टीकमगढ़ और निवाड़ी जिले में कुल माध्यमिक शालाएं -६०8
टीकमगढ़ और निवाड़ी जिले में माध्यमिक शालाओं के छात्रों की संख्या -76 हजार
टीकमगढ़ और निवाड़ी जिले में कुल माध्यमिक शाला के प्रति छात्र मूंग-१५ किलो
टीकमगढ़ और निवाड़ी जिले में कुल माध्यमिक शाला के प्रति छात्र मूंग-११ लाख ४० हजार किलो
इनका कहना
टीकमगढ़ और निवाड़ी जिले के २३१7 प्राथमिक और माध्यमिक स्कूलों के १ लाख 97 हजार छात्रों को १7६ दिनों की खड़ी मूंग उचित मूल्य दुकानों पर वितरण की जाएगी। जिसकी जिम्मेदारी खाद विभाग को दी गई है। जो राशन कोरोना काल में नहीं दिया गया था। उसका वितरण किया जाएगा। इस मूंग से कुपोषण को मिटाया जाएगा।
रिचा द्विवेदी क्वालिटी मैनेजर जिला पंचायत टीकमगढ़
टीकमगढ़, बल्देवगढ़, पलेरा के साथ जतारा की उचित मूल्य दुकानों पर खड़ी मूंग को भेज दिया गया है। जिसकी जिम्मेदारी विक्रेताओं को दी गई है। वितरण के समय स्कूल के प्राचार्य को नोडल अधिकारी बनाया जाएगा। उन्हें के समक्ष खड़ी मूंग छात्रों को वितरण की जाएगी।
राजेश कुमार तिवारी कनिष्ट खाद अधिकारी टीकमगढ़ एवं बल्देवगढ़।
राजेश कुमार तिवारी कनिष्ट खाद अधिकारी टीकमगढ़ एवं बल्देवगढ़।