scriptThe ponds from Jodo Canal to Mohangarh will be filled | टूटी पड़ी हरपुरा नहर का निर्माण कार्य हुआ शुरू | Patrika News

टूटी पड़ी हरपुरा नहर का निर्माण कार्य हुआ शुरू

locationटीकमगढ़Published: Jul 22, 2023 07:01:03 pm

Submitted by:

akhilesh lodhi

तालाब जोड़ो परियोजना की टूट पड़ी हरपुरा नहर का निर्माण कार्य शनिवार से शुरू हो गया है। यह नहर सालों से टूटी पड़ी थी और उसे नया बनाने के लिए एक महीना पहले खोदा गया था लेकिन निर्माण कार्य बंद कर दिया था।

 The ponds from Jodo Canal to Mohangarh will be filled
The ponds from Jodo Canal to Mohangarh will be filled
टीकमगढ़. तालाब जोड़ो परियोजना की टूट पड़ी हरपुरा नहर का निर्माण कार्य शनिवार से शुरू हो गया है। यह नहर सालों से टूटी पड़ी थी और उसे नया बनाने के लिए एक महीना पहले खोदा गया था लेकिन निर्माण कार्य बंद कर दिया था। जहां नहर से भरने वाले तालाबों की स्थिति खराब होने लगी थी। टूटी पड़ी नहर का निर्माण कराने के लिए किसानों ने संबंधित विभाग से शिकायत की थी लेकिन किसानों की एक भी नहीं सुनी गई। उसके बाद पत्रिका ने ८ जुलाई को खबर का प्रकाशन किया। उसके बाद जल संसाधन विभाग और ठेकेदार हरकत में आए और नहर निर्माण कार्य शुरू कर दिया है।
हरपुरा नहर को जामनी नदी से जोड़ा गया था। बाढ के पानी को हरपुरा नहर के माध्यम से मोहनगढ़ तक के सभी १० तालाबों को भरने की योजना बनाई थी। इसके माध्यम से तालाबों को भरा जाने लगा लेकिन नहर कई स्थानों पर फू ट गई थी और अन्य स्थानों के रिसाव से खेत लबालव भरने लगे थे। जिसके कारण खरीफ और रबी सीजन की फसलों को नुकसान होने लगा था। किसानों द्वारा मामले की शिकायत संबंधित विभाग और कलेक्टर से की गई लेकिन संबंधित विभाग के अधिकारियों द्वारा कोई सुनवाई नहीं की जा रही थी। फिर सीएम हेल्पलाइन लगाई गई। डेढ़ वर्ष तक अधिकारियों द्वारा समाधान की जगह शिकायत कटवाने में लगे रहे। फिर पत्रिका ने खबर का प्रकाशन किय गया। विभाग ने हरकत में आकर प्रपोजल बनाया और ८ करोड़ रुपए टूटी-फूटी नहरों की मरम्मत कराने के लिए राशि स्वीकृत करा ली। टूटी नहर को जोडऩे के लिए खाई बनाई गई और काम को अधूरा छोड़ दिया गया।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.