टीकमगढ़Published: Jan 10, 2023 08:30:32 pm
anil rawat
बेटी के उपचार में तीन लाख रुपए से अधिक हो चुक है खर्च, सामान्य आने लगी रिपोर्ट
टीकमगढ़. कहते यदि सच्चे मन से प्रयास किया जाए तो खुद भगवान भी आपकी सहायता करने लगते है। ऐसा ही कुछ हुआ है 16 साल की बेटी रश्मि खंगार के साथ। सिर में ब्रेन ट्यूमर के कैंसर बन जाने पर जब एम्स के डॉक्टरों ने भी उसे जवाब दे दिया तो शहर की कुछ महिलाओं ने इस बेटी का जीवन बचाने संघर्ष शुरू किया। आज रश्मि की हालत में सुधार है और डॉक्टर भी अब इसके जीवन को खतरे से बाहर बता रहे है।