scriptThere are 500 years old manuscripts in the library of Tikamgarh | टीकमगढ़ के पुस्तकालय में है 500 वर्ष पुरानी पांडुलिपियां | Patrika News

टीकमगढ़ के पुस्तकालय में है 500 वर्ष पुरानी पांडुलिपियां

locationटीकमगढ़Published: Nov 19, 2022 08:20:45 pm

Submitted by:

anil rawat

पाली, ब्राह्मी और संस्कृत भाषा में है पांडुलिपि, अनुवाद होने पर बहुउपयोगी साबित होंगी पांडुलिपियां

There are 500 years old manuscripts in the library of Tikamgarh
There are 500 years old manuscripts in the library of Tikamgarh

टीकमगढ़. जिले में राजशाही दौर के पुस्तकालय में 250 से 500 वर्ष पुरानी पांडुलिपियां सुरक्षित रखी हुई है। यह पांडुलिपियां पाली, ब्राह्मी और संस्कृति भाषाओं में लिखी गई है। जिले में इन भाषाओं के ज्ञाता न होने से इन पांडुलिपियों का अनुवाद नहीं हो पा रहा है। इन अनुवाद होने से यह जिले के इतिहास और ज्ञान के बड़े भंडार साबित हो सकती है।

Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.