टीकमगढ़Published: Oct 16, 2022 08:17:53 pm
anil rawat
नपा में प्रस्ताव के अभाव में अटकी योजना, तो कारी में काम ही शुरू नहीं, बड़ागांव में कछुआ चाल
टीकमगढ़. नगरीय क्षेत्रों में स्वच्छ पेयजल मुहैया कराने शासन द्वारा स्वीकृत की गई करोड़ों की योजनाएं अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों की उदासनीता के चलते शुरू नहीं हो पा रही है। आलम यह है कि टीकमगढ़ नगर पालिका क्षेत्र की योजना जहां नपा के प्रस्ताव के अभाव में स्वीकृत नहीं हो पा रही है तो कारी नगर परिषद में ठेकेदार द्वारा काम शुरू नहीं किया गया है। ऐसे में करोड़ों की योजनाएं स्वीकृत होने के बाद भी लोगों को सुविधाएं नहीं मिल पा रही है।