टीकमगढ़Published: Jun 01, 2023 07:08:51 pm
anil rawat
देश के कौने-कौने से आती है मांग, इस बार मौसम की मार से कम हुई पैदावार
टीकमगढ़. टीकमगढ़ में होने वाले लंगड़ा आम की बात ही है अगल है। इसकी मिठास के साथ ही इससे आने वाले खुशबू लोगों को अपनी ओर आकर्षित करती है। इस आम की मांग देश के कौने-कौने में है। जिले में 100 हैक्टेयर में इसके बाग लगे हुए है। यह आम लोगों की पहली पसंद बना हुआ है।