टीकमगढ़Published: Nov 08, 2022 08:15:26 pm
anil rawat
आदिवासी की जमीन खरीदी मामला: अब भाजपा नेता और आदिवासी ने लगाए आप नेता पर आरोप
टीकमगढ़. जिले में आदिवासियों की जमीन की खरीद-बिक्री के खेल में नया मोड़ आ गया है। आप नेता द्वारा एक सप्ताह पूर्व भाजपा नेता एवं उनके परिजनों पर जहां अवैध तरीके से आदिवासियों की जमीन खरीदने के आरोप लगाए थे तो सोमवार को भाजपा नेता आदिवासी के साथ मीडिया के सामने आए और आप नेता पर फर्जी वारिश बनाकर जमीन हड़पने का आरोप लगाया।