कंचना घाट पर हुआ हादसा
बुधवार की दोपहर दो युवक बाइक से ओरछा पहुंचे। यह युवक कंचना घाट पर पहुंचे और कपड़े उतार कर बेतवा में नहाने लगे। नहाते हुए यह युवक कब गहरे पानी में जाकर डूब गए किसी का पता नहीं चला। दोपहर को तेज धूप होने के कारण उस समय घाट पर कोई नहीं था। वहीं कुछ देर बाद जब कुछ लोग किनारे पर पहुंचे तो उन्हें कंचना घाट पर एक बाइक खड़ी मिली और घाट पर दो युवकों के कपड़े उतरे मिले, लेकिन जब यह युवक आसपास नहीं दिखाई दिए तो पर्यटन चौकी पुलिस को इसकी सूचना दी गई। आसपास खोजबीन करने के बाद भी जब इनका पता नहीं चला तो एसडीआरएफ की टीम को बुलाया गया।
अंधविश्वास के चलते उखड़ गईं सांसें, सांप डंसने के 2 घंटे बाद तक कराते रहे झाड़ फूंक
एक का मिला शव
एसडीआरएफकी टीम ने दोनों की नदी में खोजबीन शुरू की। लगभग एक घंटे बाद जवानों ने नदी में एक शव बरामद कर लिया। इसकी पहचान यूपी के झांसी जिले के लालकर्ती निवासी सोहेल खान 18 वर्ष के रुप में की गई है, जबकि दूसरे युवक की तलाश जारी है। नदी में पानी होने से तलाश करने में परेशानी हो रही है। बता दें कि ओरछा में आए दिन ऐसी घटनाएं सामने आ रही है। इसमें केवल लोगों की लापरवाही सामने आ रही है। तैरना न आने के बाद भी न केवल लोग नदी में नहा रहे है, बल्कि गहरे पानी में भी जा रहे है। इससे पहले 28 अप्रेल को जहां रजपुरा निवासी अंकित राजपूत की डूबने से मौत हो गई थी, वहीं 3 मई को यूपी के हर्ष रोहन की भी डूबने से मौत हो गई थी।
देखें वीडियो-