साइबर क्राइम रोकने पैरोडी गानों की अनोखी मुहिम
बुधवार को एसडीओपी संतोष पटेल पुलिस अमले के साथ शासकीय महाविद्यालय पहुंचे। यहां पर बच्चों को साइबर क्राइम के बारे में पूरी जानकारी दी और बताया कि किसी प्रकार से ठग मोबाइल पर फर्जी लाटरी, बैंक अकांउट बंद होने जैसे मैसेज भेजकर लोगों को ठगते है। उन्होंने बच्चों को बताया कि वह किसी भी अनजान नंबर की लिंक को क्लिक न करें और किसी को भी ओटीपी न बताएं। साथ ही उन्होंने बच्चों को फिल्मी गाने की तर्ज पर ये लिंक हम नहीं खोलेंगे, बोलेंगे सब कुछ मगर ओटीपी न बोलेंगे गाकर साइबर क्राइम के प्रति जागरूक भी किया।
जिस दोस्त के साथ कार चोरी की रिपोर्ट लिखाने पहुंचा वही निकला चोर
बच्चों ने भी सुनाई पैरोडी
एसडीओपी के गाने के बाद बच्चों ने भी उन्हें पैरोडी गाकर सुनाई। महाविद्यालय की छात्राओं ने बार्डर फिल्म के गाने की तर्ज पर संदेशे आते हैं, हमें ललचाते हैं, कि लिंक आती है लाटरी लाती है, जो लिंक दबाओगे, कि ओटीपी बताओगे....तो फिर खाता सुना सुना है के साथ ही परदेशी फिल्म के गाने पर बनी पैरोडी मैं ये नहीं कहती कि व्यवहार मत करना, मगर किसी फ्रॉड का ऐतबार मत करना....पिन नम्बर पिन नम्बर बताना नहीं, स्वयं को छोड़ के, स्वयं को छोड़ के... गाकर लोगों को साइबर क्राइम से बचने की सलाह दी। वहीं छात्राओं ने बुंदेली लोकगीत के माध्यम से भी ठगी से बचने के लिए प्रेरित किया।
देखें वीडियो-