scriptVehicles doubled in Napa, diesel consumption reduced by Rs 1.75 lakh | नपा की सरकार बदलते ही दोगुने बढ़े वाहन, कम हुई 1.75 लाख रुपए के डीजल की खपत | Patrika News

नपा की सरकार बदलते ही दोगुने बढ़े वाहन, कम हुई 1.75 लाख रुपए के डीजल की खपत

locationटीकमगढ़Published: Oct 27, 2022 08:44:43 pm

Submitted by:

anil rawat

सीएमओ बताएं जल प्रदाय में काम न करने वाले 85 कर्मचारियों को कैसे दी जा रही वेतन

Vehicles doubled in Napa, diesel consumption reduced by Rs 1.75 lakh
Vehicles doubled in Napa, diesel consumption reduced by Rs 1.75 lakh

टीकमगढ़. दीपोत्सव से शुरू हुई कचरा पॉलिटिक्स के बाद नपा में चल रहे गोलमाल का अब एक-एक अध्याय खुलता दिख रहा है। सीएमओ द्वारा लगाए गए आरोप के बाद गुरुवार को नपाध्यक्ष अब्दुल गफ्फार सामने आए। उन्होंने दीपावली ेपर्व पर गड़बड़ाई व्यवस्थाओं के लिए सीएमओ को दोषी ठहराया साथ ही उनके द्वारा की गई लापरवाहियों से नपा को हुई आर्थिक छति की भरपाई उनकी वेतन से करने की बात कहीं है।

Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.