टीकमगढ़Published: Oct 27, 2022 08:44:43 pm
anil rawat
सीएमओ बताएं जल प्रदाय में काम न करने वाले 85 कर्मचारियों को कैसे दी जा रही वेतन
टीकमगढ़. दीपोत्सव से शुरू हुई कचरा पॉलिटिक्स के बाद नपा में चल रहे गोलमाल का अब एक-एक अध्याय खुलता दिख रहा है। सीएमओ द्वारा लगाए गए आरोप के बाद गुरुवार को नपाध्यक्ष अब्दुल गफ्फार सामने आए। उन्होंने दीपावली ेपर्व पर गड़बड़ाई व्यवस्थाओं के लिए सीएमओ को दोषी ठहराया साथ ही उनके द्वारा की गई लापरवाहियों से नपा को हुई आर्थिक छति की भरपाई उनकी वेतन से करने की बात कहीं है।