उनका कहना था कि वेंटिलेटर सुविधा युक्त एडवांस लाइफ सपोर्ट एम्बुलेंस का किराया २१ रुपए किमी से अधिक होगा। बेसिक लाइफ सपोर्ट एम्बुुुलेंस का किराया २० रुपए प्रति किमी होगा। जननी एक्सप्रेस का किराया १६ रुपए प्रति किमी होगा। उन वाहनों में मरीजों के लिए इमरजेंसी मेडिकल टेक्नीशियन, ऑक्सीजन, बीपी इंस्टूमेंट, पल्स ऑक्सीमीटर, फस्र्ट एंड किट के साथ अन्य उपकरण के साथ वेंटिलेटर के साथ मल्टी पैरा मॉनिटर, बीपी, पल्टस ऑक्सीमीटर जैसे उपकरण और एक टैक्नीशियन मौजूद रहेगा।
फैक्ट फाइल
जिला अस्पताल की संख्या- ०१
टीकमगढ़ और निवाड़ी जिले में कुल सामुदायिक स्वास्थ्य केंंद्रों की संख्या- ०7
टीकमगढ़ और निवाड़ी जिले में कुल प्राथमिक स्वास्थ्य केंंद्रों की संख्या- १२२
टीकमगढ़ और निवाड़ी जिले में कुल उपस्वास्थ्य केंंद्रों की संख्या- २३१
टीकमगढ़ और निवाड़ी जिले में कुल जननी एक्सप्रेस - १२
टीकमगढ़ और निवाड़ी जिले में कुल १०8 एम्बुलेंस वाहन - १४
टीकमगढ़ और निवाड़ी जिले में जनप्रतिनिधियों द्वारा दी गई एम्बुलेंस - ०६
इनका कहना
जिले में एम्बुुलेंस १०8 और जननी एक्सप्रेस वाहनों का संचालन नई एजेंसी जय अम्बें करेंगी। उसका संचालन नए तरीके से किया जाएगा। जिसमें एप भी रहेगा। उसके माध्यम से निश्चित स्थान का लुकेशन लेगा और उसकी अनुसार ड्राइवर काम करेगा। समय का विशेष ध्यान रखा जाएगा। सरकारी काम के साथ प्राइवेट भी काम करेगा। जिससे मरीजों को सुविधाएं मिल सके। यह कार्य मार्च से शुरु किया जाएगा।
डॉ. पीके माहौर सीएमएचओ टीकमगढ़।