scriptवारंटी को पकड़ने पहुंची पुलिस पर ग्रामीणों ने किया हमला, छावनी में तब्दील हुआ गांव | Villagers attacked police team that arrived to capture the warranty | Patrika News

वारंटी को पकड़ने पहुंची पुलिस पर ग्रामीणों ने किया हमला, छावनी में तब्दील हुआ गांव

locationटीकमगढ़Published: May 21, 2022 09:50:57 pm

Submitted by:

Shailendra Sharma

18 नामजद व दस अन्य के खिलाफ शासकीय कार्य में बाधा डालने का मामला दर्ज…

niwari.jpg

टीकमगढ़. निवाड़ी जिले के तरीचरकलां पुलिस चौकी क्षेत्र की अतिसंवेदनशील ग्राम थौना में फरार वारंटी होने की सूचना पर पुलिस चौकी प्रभारी पुलिस टीम के साथ ग्राम में पहुंची। ग्रामीणों ने वारंटियों को गिरफ्तार नहीं करने दिया। इस दौरान ग्रामीणों ने पुलिस टीम पर हमला कर दिया और झूमा झटकी की। सूत्रों का कहना है कि पुलिस आरक्षक की रायफल को भी ग्रामीणों ने छीन लिया साथ ही पुलिस को खदेड़ने की भी चर्चा है। हालांकि पुलिस ने इन दोनों बातों की पुष्टि नहीं की है।

 

पुलिस पर हमला
जानकारी के मुताबिक पुलिस टीम थौना गांव में फरार वारंटी को पकड़ने के लिए पहुंची थी इसी दौरान ग्रामीणों ने पुलिस टीम का विरोध किया और हमला बोल दिया। पुलिस टीम पर हमले की खबर लगते ही जिले का पुलिस बल थौना गांव में पहुंचा और पूरा गांव पुलिस छावनी में तब्दील हो गया। दबिश के दौरान खेत में राइफल पड़ी मिली लेकिन इस बात की पुष्टि पुलिस अधिकारी नहीं कर रहे हैं । पुलिस ने आरक्षक की रिपोर्ट पर 18 आरोपियों के खिलाफ नामजद एवं 10 अन्य के विरुद्ध शासकीय कार्य में बाधा डालने जैसी संगीन धाराओं में मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। उक्त मामले में पुलिस ने तीन-चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है शेष आरोपियों को पकडऩे के लिए पुलिस टीम जगह जगह दबिश दे रही है।

 

यह भी पढ़ें

बड़ा फैसला : पेट्रोल-डीजल और रसोई गैस हुई सस्ती, जानिए मध्यप्रदेश में क्या होंगे दाम




एसपी भी पहुंचे गांव
देर रात्रि एसपी तुषार कांत विद्यार्थी भी मौके पर पहुंचे। सेंदरी थाना प्रभारी सुरेंद्र नाथ सिंह यादव ने बताया कि तरिचर कलां पुलिस चौकी के ग्राम थाना में शाम 7.30 बजे एक मामले में फरार इनामी वारंटी मुकेश यादव एवं मोहित यादव निवासी ग्राम थौना को पकडऩे ग्राम में दस्तक दी। उप निरीक्षक गौरव राजौरिया को मुखबिर सूचना मिली थी कि कुख्यात इनामी फरार आरोपी मुकेश यादव, मोहित यादव को थौना गांव के घनेंद्र कुशवाहा और राजेश कुशवाहा अपने घर में छिपा रखा है। घनेद्र कुशवाहा के घर के अन्दर से आरोपी मुकेश यादव एवं मोहित यादव लाठी डंडे के साथ बाहर निकले। आरोपियों के साथ घनेन्द्र कुशवाहा, फूलचन्द्र कुशवाहा, राजेश कुशवाहा, सुरेश कुशवाहा, राहुल कुशवाहा, रजित कुशवाहा, हरेन्द्र कुशवाहा, शंकर कुशवाहा, दिलीप कुशवाहा लाठी डंडे व सरिया लेकर निकले और दो सिपाहियों के साथ गाली गलौच करते हुए मारपीट कर दी। इन लोगों ने आरोपी मुकेश व मोहित यादव को गिरफ्तार नहीं करने दिया और शासकीय कार्य में अवरोध पैदा किया। इस बीच चौकी प्रभारी मौके पहुंचे तो वहां ललिता कुशवाहा सहित अन्य महिलाओं ने पुलिस अधिकारी का रास्ता रोककर आगे नहीं बढऩे दिया। सभी ने एक राय होकर पुलिस के साथ झूमा झटकी एवं मारपीट कर दी और शासकीय कार्य नही करने दिया। इस बीच वारंटी मौके से भाग निकलने में सफल रहे

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो