टंकी कर रही हैं पानी का इंतजार
एरोरा, सुजानपुरा, गुना सहित अन्य गांव में 2 वर्ष पूर्व पानी की टंकी बनाई गई थी। टंकी में पानी ट्यूबवैल से लेकर पानी की टंकी तक पाइप लाइन नहीं बिछाई है। ग्रामीणो ने बताया कि कुछ जगह पाइप लाइन तो बिछाई गई थी। लेकिन वह भी गुम हो गई। ट्यूबवैल की मोटर भी गुम हो गई है। ग्रामीणों कि मांग हैं पंचायत द्वारा बनाई गई टंकियों में अगर पंचायत प्रशासन पाइप लाइन व ट्यूबवेल से भरने लगे तो लोगो को पेयजल समस्या से निजात मिल सकती हैं।
एरोरा निवासी शांति रैकवार, कुईया बाई रैकवार, बाबू रैकवार, सुजानपुरा निवासी सीताराम यादव,गुना निवासी राजेश रहीश यादव ने बताया कि गांव के कुआं पूरी तरह सूख चुके हैं, हैंडपंप भी खराब हो गए है। घंटों लाइन में लगकर पानी मिलना शुरु हो गया है। पेयजल को लकेर कभी-कभी झगड़े भी हो जाते हैं पंचायतों द्वारा बनाई गई। पानी की टंकी मैं अभी तक एक भी बार पानी नहीं भरा गया है। अगर पानी की टंकियों में ट्यूबबेल से पानी भर जाए तो ग्रामीणों को पानी की समस्या नहीं होगी ने भेलसी निवासी मनीराम संजू, राहुल ने बताया कि गांव में नल जल से कनेक्शन तो है हर माह पहले भी देते हैं। लेकिन पानी दिन में 10 से 20 मिनिट ही मिलता है। कभी तो 3 से 4 दिन पानी नहीं आता अभी 2 दिन में1 दिन पानी मिल रहा है।