पुल से बेतवा नदी में कूदी महिला
घटना दोपहर करीब 2 बजे की है। नराई चौकी प्रभारी संजय शर्मा ने बताया कि एक महिला ने नोटघाट पुल से बेतवा नदी में छलांग लगा दी। स्थानीय गोताखोरों ने तत्काल ही नदी में कूदकर उसकी जान बचा ली। महिला को गंभीर हालत में तत्काल ही सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया गया। यहां पर समय से उपचार के बाद उसकी हालत में सुधार हुआ और वह खतरे से बाहर बताई जा रही है। चौकी प्रभारी शर्मा ने बताया कि महिला खुद का नाम गायत्री वंशकार निवासी बजरिया छतरपुर बता रही है। महिला का विवाह हो चुका है। उन्होंने बताया कि वह छतरपुर से बस से झांसी के लिए आई थी और नोटघाट पुल के पास उतर गई थी। उसके पास रुपए न होने पर उसने बस कंडेक्टर से रुपए भी मांगे थे, लेकिन उसने नहीं दिए। इसके बाद वह बेतवा में कूद गई।
शादी का वादा कर दो साल में कई बार संबंध बनाए, अब कहता है पुलिस में हूं कुछ नहीं बिगाड़ पाओगी

पुलिस ने परिजन को भेजी सूचना
पुलिस का कहना है कि महिला बहुत ही सहमी सी दिख रही है। समझ में आ रहा है कि परिवार की किसी उलझन के चलते उसने यह कदम उठाया होगा। फिलहाल पुलिस ने महिला द्वारा बताए गए पते पर सूचना भेजकर परिजनों को बुलाया है। पुलिस का कहना है कि जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।