घटना 27 अप्रेल की रात की है युवती ने खुद को बचाने के लिए गुहार भी लगाई पर कोच में बैठे लोगों में से कोई उसकी मदद के लिए नहीं आया। आबरू बचाने के लिए पूरे जोर से विरोध किया तो बदमाश का जोर नहीं चल सका और उसने उसे लातें मारते हुए ट्रेन से नीचे फैंक दिया। अब युवती जिंदगी और मौत के बीच जूझ रही है, उसका इलाज ग्वालियर में चल रहा है।
बताया जा रहा है कि 27 अप्रैल को एक महिला खजुराहो-बांदा पैसेंजर ट्रेन से सफर कर रही थी। उसी ट्रेन में एक युवक भी सवार था। दरियागंज के पास जब ट्रेन लगभग खाली हो गई तो उसमें यह महिला अकेली रह गई। उस महिला को अकेला पाकर इसी कंपार्टमेंट में सवार एक युवक ने उसे घूरना शुरू कर दिया। युवक की बुरी नियत भांपकर यह महिला एक से दूसरे कंपार्टमेंट में भागती रही। उस समय ट्रेन में 12 लोग सवार थे, लेकिन किसी ने उसे बचाने की मदद नहीं की। युवक ने महिला को पकड़कर जबरदस्ती का प्रयास किया तो उसने युवक के हाथ में काट लिया। इस पर नाराज युवक ने उसके पेट में लात मारी और महिला गेट का हैंडल पकड़कर झूल गई। इस पर युवक ने उस पर लातों से प्रहार जारी रखा और महिला चलती टे्रन से नीचे जा गिरी।
कोतवाली थाना प्रभारी वीरेन्द्र सिंह पवार ने बताया कि महिला के गिरने पर वहां से गुजर रहे लोगों ने जब उसे देखा तो तत्काल ही पुलिस को सूचना दी। इस बीच अन्य ग्रामीण भी वहां एकत्रित हो गए। इस बीच आरोपी आगे राजनगर स्टेशन से उतर कर मौके पर यह देखने के लिए पहुंच गया कि महिला मरी या जीवित है। वहीं लोगों को महिला ने जब युवक का हुलिया बताया तो भीड़ में खड़े आरोपी को लोग पहचान गए। बाहरी व्यक्ति का वहां होने पर लोगों को शक होने पर उन्होंने युवक को पकड़ा और महिला के सामने ले गए तो महिला पहचान गई। इस पर लोगों ने उसकी तबियत से खबर लेकर खजुराहो डायल 100 पुलिस के सुपुर्द कर दिया।
कोतवाली थाना प्रभारी वीरेन्द्र सिंह पवारे ने बताया कि आरोपी आदतन अपराधी है। जेसीबी मशीन चलाने का काम करता है। जिसके यहां भी इसने काम किया है, वहां से चोरी करके ही भागा है। इसके खिलाफ यूपी पुलिस के खिलाफ भी कई मामले दर्ज है। आरोपी ने अपना नाम रामबाबू यादव निवासी सूरी बताया। उसे गिरफ्तार कर जीआरपी पुलिस के हवाले किया गया है। यहां से उसे रीवा भेज दिया गया है।