महिलाओं की सच्ची सहभागिता का सशक्त मंच
टीकमगढ़Published: Jan 31, 2023 11:54:35 am
. जेरोन महोत्सव-२०२३ में सोमवार का दिन रोमांचकारी रहा,जहां दो मशहूर क्रिकेट टीमों प्रयागराज उत्तरप्रदेश और कुरुक्षेत्र हरियाणा के बीच उनकी पहचान अनुसार कांटे के मुकाबले में बेहतरीन क्रिकेट का प्रदर्शन किया गया।


Women empowerment was the theme of the third day.
टीकमगढ़/पृथ्वीपुर. जेरोन महोत्सव-२०२३ में सोमवार का दिन रोमांचकारी रहा,जहां दो मशहूर क्रिकेट टीमों प्रयागराज उत्तरप्रदेश और कुरुक्षेत्र हरियाणा के बीच उनकी पहचान अनुसार कांटे के मुकाबले में बेहतरीन क्रिकेट का प्रदर्शन किया गया।
पूल-ए के पहले लीग मैच में कुरुक्षेत्र हरियाणा की टीम ने प्रयागराज उत्तरप्रदेश को धूल चटा जेरोन महोत्सव के चौदहवें संस्करण के अंतरराज्यीय क्रिकेट टूर्नामेंट के विजेता के खिताब की ओर एक और सीढ़ी चढ़ते हुए सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली।
जेरोन महोत्सव-२०२३ का तीसरा दिवस महिला शक्ति को नमन करते हुए महिला सशक्तिकरण के थीम पर रखा गया। जहां जेरोन एसडीएम पृथ्वीपुर अंकिता जैन मुख्य अतिथि के रूप में रही। मुख्य नगर पालिका अधिकारी शाजीदा कुरैशी ने समारोह की अध्यक्षता की। वही पूल बी के पहले मैच के शुभारंभ कार्यक्रम में नगर पंचायत अध्यक्षा कुसुम मातादीन पस्तोर, यशोदा कालूराम कुशवाहा , सगुनती रघुवीर कुशवाहा और सीमा कुशवाहा विशिष्ट अतिथि के रूप में मंच पर उपस्थित रही।
सभी अतिथियों द्वारा खेलने वाली दोनों टीमों से परिचय प्राप्त करने के बाद परंपरा अनुसार राष्ट्रीय ध्वज फ हराया गया। शहीद दिवस के अवसर पर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के चित्र पर माल्यार्पण कर बापू को याद कर अपने श्रद्धा सुमन अर्पित किए गए। इस अवसर पर उपस्थित जनसमूह ने शांति मौन भी रखा। इस अवसर पर बोलते हुए कार्यक्रम की मुख्य अतिथि ने कहा की जेरोन महोत्सव महिलाओं की सच्ची सहभागिता का एक सशक्त मंच है। जेरोन महोत्सव के चौदहवें संस्करण जेरोन महोत्सव-२०२३ में महिलाओं की सक्रिय भागीदारी ने इस आयोजन को एक नई दिशा प्रदान कर दी है।
दर्शक दीर्घा में भारी संख्या में महिलाओं की उपस्थिति जहां उनके बीच क्रिकेट की दीवानगी को बयांन करती है, वहीं दूसरी ओर महिला व्यापारियों द्वारा हर वर्ष बड़ी से बड़ी संख्या में आकर भाग लेना जेरोन महोत्सव की क्षेत्र में बढती लोकप्रियता का एक मजबूत साक्ष्य है।
बुंदेलखंड के इस सुविख्यात आयोजन के लिए आयोजन समिति बधाई की पात्र है। उनके साथ ही संबोधन करते हुए मुख्य नगर पालिका अधिकारी जेरोन शाजीदा कुरैशी ने महिला सशक्तिकरण के थीम की सराहना करते हुए कहा की नगर परिषद हर वर्ष की भांति अपना पूरा सहयोग प्रदान करने के लिए संकल्पित है और भविष्य में भी पूर्ण सहयोग प्रदान करेगी। नगर परिषद इस आयोजन को आगे ले जाने के लिए अपना हर संभव सहयोग प्रदान करेगी। महिला सशक्तिकरण थीम की चर्चा करते हुए जेरोन महोत्सव आयोजन समिति ने बताया की हमारे पुरुष भाइयों के साथ ही महिलाओं का सक्रिय रूप से महोत्सव में शामिल होना हमारे लिए सौभाग्य की बात है। हमने हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी उनके बैठने के विशेष प्रबंध करने के साथ ही उनकी सुरक्षा का भी विशेष ध्यान दिया है। महिला शक्ति को नमन करते हुए जेरोन महोत्सव में हर वर्ष की भांति इस बार भी महिला क्रिकेट खिलाडिय़ों का मैच भी करवाया जाना है।