scriptबॉलीवुड के बाद अब भोजपुरी सितारे भी आए कोरोना की जंग में आगे, जानें किसने दी कितनी रकम | After bollywood actor now Bhojpuri actors donate in PM cares fund | Patrika News

बॉलीवुड के बाद अब भोजपुरी सितारे भी आए कोरोना की जंग में आगे, जानें किसने दी कितनी रकम

locationनई दिल्लीPublished: Apr 01, 2020 02:30:06 pm

Submitted by:

Sunita Adhikari

कोरोना के खिलाफ इस वक्त पूरा देश एकजुट होकर लड़ रहा है। पीएम केयर्स फंड में बॉलीवुड और भोजपुरी सितारों ने आर्थिक मदद की है।

bhojpuri_actors.jpg
नई दिल्ली: कोरोना के खिलाफ इस वक्त पूरा देश एकजुट होकर लड़ रहा है। पीएम केयर्स फंड में बॉलीवुड के कई सितारों ने आर्थिक मदद की है। जिसमें सबसे ऊपर एक्टर अक्षय कुमार (Akshay Kumar) का नाम आता है, जिन्होंने 25 करोड़ की सहायता राशि दान की। वहीं भोजपुरी स्टार्स भी अब मदद के लिए आगे आ रहे हैं।
View this post on Instagram

मेरा ये आज का पोस्ट भोजपुरी के गणमान्य और बुद्धिजीवी लोगों के चरणों में समर्पित🙏 मैं ये photo खुद से share नहीं करना चाहती थी,पर कुछ तथाकथित Bhojpuri industry के गणमान्य और बुद्धिजीवी लोगों की वजह से ये ज़रुरी हो गया की शेयर किया जाये…… ये उन्ही लोगों का ही दिया पैसा है,और ये उन्ही लोगो के बुरे वक़्त में तनिक भी मेरे माध्यम से काम आ जाए, तो मैं अपने आप को सौभाग्यशाली मानूँगी…. मैं ईश्वर से प्रार्थना करती हूँ की मुझे और इतना सक्षम बनायें की मैं लोगों के और काम आ सकूँ….. जय माता दी 🙏ऐसे समय में सबको धैर्य,साहस,और कुशलता प्रदान करें🙏 #staysafe #stayathome #covid_19 #godblessyouall

A post shared by Akshara Singh (@singhakshara) on

भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह (Akshara Singh) ने एक लाख रुपए की राशि बिहार मुख्यमंत्री राहत कोष में दी है। इसकी जानकारी अक्षरा सिंह ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट के जरिए दी। एक्ट्रेस ने एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें वह चेक पकड़े हुए नजर आ रही हैं। साथ ही उन्होंने कैप्शन में लिखा- ‘मेरा ये आज का पोस्ट भोजपुरी के गणमान्य और बुद्धिजीवी लोगों के चरणों में समर्पित। मैं ये फोटो खुद से शेयर नहीं करना चाहती थी, पर कुछ तथाकथित भोजपुरी इंडस्ट्री के गणमान्य और बुद्धिजीवी लोगों की वजह से ये जरूरी हो गया कि शेयर किया जाए।’
View this post on Instagram

#fightcoronatogether #pmrelieffund

A post shared by Ravi Kishan (@ravikishann) on

एक्टर रवि किशन (Ravi Kishan) ने अपने एक महीने की सैलेरी दान पीएम रिलीफ फंड में दान की है। इसके साथ ही उन्होंने भोजपुरी फिल्म जगत के कामगारों में राशन भी बांटा है। रवि किशन ने एक पोस्ट के जरिए कहा- ‘कोरोना-आपातकाल के इस दौर में मानवता को बचाने के लिए सभी सामर्थ्यवानों को मदद के लिए आगे आना चाहिए। कोई भूखा न रहे, सबका इलाज ठीक से हो सके, इसके लिए मैंने भी पीएम रिलीफ फंड में अपनी एक माह की सैलरी दान की है। सभी देशवासियों के स्वास्थ्य की कामना करता हूं।
View this post on Instagram

#fun #singapore @aamrapali1101

A post shared by Nirahua (@dineshlalyadav) on

वहीं एक्ट्रेस आम्रपाली दुबे (Amrapali Dubey) ने एक लाख रुपए उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री राहत कोष और एक लाख बिहार मुख्यमंत्री राहत कोष में और 50 हजार महाराष्ट्र राहत कोष में देने का एलान किया है।
भोजपुरी फिल्मों के स्टार निरहुआ ने भी अपनी एक महीने की सैलरी पीएम केयर्स फंड में डोनेट करने का फैसला लिया है।

ट्रेंडिंग वीडियो