'मेरी पत्नी का...', Deepika Padukone को लेकर Ranveer Singh ने जाहिर की ये इच्छा; जानें पूरी हुई या नहीं?
#Salaar will release in July 2023 & #Pushpa2 will release on Independence Day 2023 🔥❤️ ! Biggest News for #Prabhas & #AlluArjun Fans !
— Umair Sandhu (@UmairSandu) June 28, 2022
साथ ही फिल्म में दिखाए जाने वाले एक्शन पर खासा ध्यान दिया गया है. वहीं इस फिल्म की रिलीज डेट के बारे में बात करें तो, इससे पहले फिल्म की शूटिंग को पहले मार्च के आखित में शुरू होनी थी, जिसमें लगातार देरी होती रही और फिल्म अभी तक फ्लोर पर नहीं गई. अब सामने आ रही खबरों की माने तो अल्लू अर्जुन की इस फिल्म की शूटिंग इस साल के अक्टूबर महीने तक ही शुरू हो जाएगी, जिसके बाद इस फिल्म को अगले साल 2023 दिसंबर या फिर साल 2024 की शुरुआत तक रिलीज की जा सकती है. फिल्म के लिए फैंस को एक से दो साल का इंतजार करना होगा.
#AlluArjun latest snaps !! #Pushpa2 pic.twitter.com/YKJwFkM4Dc
— Allu Arjun Network (@AA_Network__) June 23, 2022
वैसे देखा जाए तो ये न्यूज फैंस के लिए काफी दुखी करने वाली है, लेकिन फिल्म की शूटिंग में देरी होने के चलते इसको रिलीज होने में देरी हो रही है. इसके अलावा खबर है कि फिल्म में अल्लू अर्जुन, रश्मिका मंदाना के साथ साउथ के धांसू स्टार विजय सेतुपति (Vijay Sethupathi) भी नजर आ सकते हैं. खबरों की माने तो विजय इस फिल्म में पुलिस वाले के किरदार में नजर आएंगे. बताया जा रहा है कि इससे पहले विजय को इस फिल्म के पहले भाग में पुलिस वाले के किरदार निभाने का ऑफर किया गया था, जिसको उन्होंने उस वक्त मना कर दिया था. बाद में फहाद फासिल ने इस किरदार को किया था.