scriptएक्ट्रेस का बाथसीन प्रोड्यूसर ने मोबाइल में किया कैद, पॉर्न साइट्स पर किया अपलोड | bhojpuri film producer upendra kumar verma arrested | Patrika News

एक्ट्रेस का बाथसीन प्रोड्यूसर ने मोबाइल में किया कैद, पॉर्न साइट्स पर किया अपलोड

locationमुंबईPublished: Apr 04, 2018 06:18:44 pm

Submitted by:

Preeti Khushwaha

कमिश्नर परमजीत सिंह दहिया ने मीडिया को जानकारी देते हुए कहा, ‘फिल्म को उपेन्द्र ने अपने फोन से शूट किया था। मोबाइल और लैपटॉप सीज कर दिया है।

bhojpuri actress

bhojpuri actress

मुंबई। भोजपुरी फिल्मों के प्रोड्यूसर उपेंद्र कुमार वर्मा पर एक एक्ट्रेस का अश्लील वीडियो शूट करने का आरोप लगा है। उनको 28 साल की एक्ट्रेस का बाथटब सीन यूट्यूब और पॉर्न साइट्स पर डालने के चलते 5 अप्रेल तक पुलिस कस्टडी में रखा गया है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार पीड़ित एक्ट्रेस ने उपेंद्र के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है। वर्सोवा पुलिस ने प्रोड्यूसर के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है।

आपत्तिजनक सीन हटाने की कही बात:

एक्ट्रेस का कहना है, ‘फिल्म की शूटिंग 3 दिनों तक अंधेरी स्थित वर्मा के ऑफिस में की गई थी। बाथसीन की शूटिंग के दौरान मेरा टॉवेल अचानक से खुल गया था जो कैमरे में शूट हो गया। मैंने उसे हटाने को कहा। उन्होंने इसे डिलीट करने का वादा भी किया था।’

शाहिद अफरीदी के कश्मीर ट्वीट पर मचा बवाल, मधुर भंडारकर के बाद जावेद अख्तर ने दिया मुंहतोड़ जवाब

दोस्त ने दी जानकारी:
एक्ट्रेस ने बताया, ‘उस घटना के कुछ दिनों बाद ही मेरे दोस्तों और करीबियों ने जानकारी दी कि मेरा आपत्तिजनक सीन यूट्यूब पर चल रहा है। इससे पहले प्रोड्यूसर उपेंद्र मेरे सीन्स को पोर्न साइट पर अपलोड कर चुके थे। मैंने सीन्स को पोर्न साइट से हटाने को भी कहा, लेकिन उन्होंने साफ इंकार कर दिया। वहीं उपेन्द्र मुझसे शूटिंग के दौरान किए गए मेकअप के 15,000 रुपए भी मांग रहा था। यह शूट जून 2017 में हुआ था।’

लगातार कर रहा था मोबाइल चेंज:
इस मामले में डिप्टी कमिश्नर परमजीत सिंह दहिया ने मीडिया को जानकारी देते हुए कहा, ‘फिल्म को उपेन्द्र ने अपने फोन से शूट किया था। मोबाइल और लैपटॉप सीज कर दिया है। केस दर्ज होने के बाद से ही पुलिस उनकी तलाश कर रही थी। वह अपना मोबाइल लगातार चेंज कर रहा था जिसकी वजह से उसे ट्रेस कर पाना मुश्किल हो रहा था। इस मामले में कार्यवाही चल रही है। आगे जो भी कार्यवाही होगी उसकी जानकारी मीडिया को दे दी जाएगी।’

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो