scriptप्रदीप और रजनीश मिलकर करेंगे कल्लू का ‘राज तिलक’ | bhojpuri film raaj tilak director rajneesh mishra and producer pradeep | Patrika News

प्रदीप और रजनीश मिलकर करेंगे कल्लू का ‘राज तिलक’

Published: May 25, 2018 07:53:23 pm

निर्माता प्रदीप के. शर्मा और लेखक-निर्देशक रजनीश मिश्रा की जोड़ी अब भोजपुरी फिल्म ‘राज तिलक’ में साथ रहेंगे…

producer pradeep sharma

producer pradeep sharma

‘डमरू’ जैसी भोजपुरी फिल्म बनाकर ‘मास और क्लास’ दोनों स्तरों पर सराहे गए निर्माता प्रदीप के. शर्मा और लेखक-निर्देशक रजनीश मिश्रा की जोड़ी अब भोजपुरी फिल्म ‘राज तिलक’ में साथ रहेंगे। इस फिल्म में भोजपुरी फिल्म के चॉकलेटी हीरो अरविंद अकेला मुख्य भूमिका निभाएंगे। इस फिल्म की शूटिंग भव्य मुहूर्त के साथ वाराणसी के अकौढ़ा में शुरू हो गया है। इसका मुहूर्त अकौढ़ा के प्रमुख सत्येंद्र सिंह के आवास पर हुआ, जहां मुहूर्त क्लैपिंग फिल्म की सह निर्माता अनिता शर्मा ने की। इस फिल्म के छायाकार आर.आर. प्रिंस हैं। फिल्म का निर्माण बाबा मोशन पिक्चर्स प्राइवेट लिमिटेड के द्वारा किया जा रहा है।

फिल्म ‘राज तिलक’ के मुहूर्त के बाद फिल्म के लेखक और निर्देशक रजनीश मिश्रा ने यहां आईएएनएस को बताया कि ‘राज तिलक’ हेल्दी इंटरटेंमेंट वाली संपूर्ण पारिवारिक फिल्म है और इसकी कहानी संस्कार और संस्कृति के इर्दगिर्द बुनी गई है।

उन्होंने बताया, ‘इस फिल्म में एक गांव की कहानी है, जो मेरी पिछली फिल्मों से अलग है। ‘राज तिलक’ की कहानी दर्शकों को फिल्म से जोड़ेगी। मेरा मानना है कि जब कहानी लोगों के बीच की होगी और उसमें भोजपुरिया समाज और परंपराओं को दिखाया जाएगा, तब लोग फिल्म को पसंद करेंगे ही। हमने यही किया है।’

निर्माता प्रदीप के. शर्मा का कहना है, ‘हमने भोजपुरी में एक उन्नत फिल्म बनाने का बीड़ा उठाया है, जो सही अर्थों में भोजपुरी संस्कृति को प्रतिबिंबित करता है। इसकी शुरुआत हमने ‘डमरू’ से की, जो शानदार रही।’

फिल्म ‘राज तिलक’ के कलाकारों को लेकर रजनीश मिश्रा ने कई बदलाव किए हैं। अब तक रजनीश मिश्रा ने अपनी सभी फिल्में सुपर स्टार खेसारीलाल यादव को लेकर बनाई थी, मगर इस बार उनकी फिल्म ‘राज तिलक’ में अरविंद अकेला कल्लू लीड किरदार में नजर आएंगे।

कल्लू के अलावा इस फिल्म में अवधेश मिश्रा, पद्म सिंह, संजय पांडेय, सुशील सिंह, आनंद मोहन, देव सिंह, सुबोध सेठ, रोहित सिंह मटरू, सोनालिका, ज्योति पांडेय, अनिता रावत, पप्पू यादव, अरुण सिंह (भोजपुरिया काका) और राजीव यादव भी नजर आएंगे। फिल्म के सह निर्माता पद्म सिंह और अनिता शर्मा हैं। इस फिल्म के पीआरओ रंजन सिन्हा हैं।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो