scriptdhanush film vaathi trailer out watch full video | 'वाथी' ट्रेलर: पढ़ाई के नाम पर काला धंधा करने वाले माफिया को सबक सिखाएंगे धनुष, निभा रहे सरकारी टीचर का किरदार | Patrika News

'वाथी' ट्रेलर: पढ़ाई के नाम पर काला धंधा करने वाले माफिया को सबक सिखाएंगे धनुष, निभा रहे सरकारी टीचर का किरदार

locationनई दिल्लीPublished: Feb 09, 2023 03:46:40 pm

Submitted by:

Riya Jain

सुपरस्टार धनुष (Dhanush) की फिल्म 'वाथी' ( Vaathi ) लंबे समय से चर्चा में है। फिल्म का ट्रेलर जारी कर दिया गया है।

filmcompanion_2023-02_75ab2ae9-1707-4aad-b3b5-ed42a41b15f8_vaathi.jpg

साउथ इंडस्ट्री के सुपरस्टार धनुष (Dhanush) की फिल्म 'वाथी' (Vaathi) लंबे समय से चर्चा में है। फिल्म का ट्रेलर जारी कर दिया गया है। एक बार फिर अभिनेता का जबरदस्त लुक देखने को मिला है। धनुष ने जबरदस्त अभिनय और एक्शन से ट्रेलर में चार चांद लगा दिए हैं। तेलुगू-तमिल भाषा में रिलीज हुए फिल्म के ट्रेलर में धनु शिक्षा माफिया से जंग लड़ते दिखाई दे रहे हैं। इस फिल्म का निर्देशन वेंकी एटलुरी ने किया है। इस फिल्म को फॉर्च्यून फोर सिनेमा के सहयोग से सितारा एंटरटेनमेंट प्रोड्यूस कर रहा है।

Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.