scriptDhanush moves into his 150 crores dream house with parents, Housewarming ceremony photos goes viral | धनुष ने फिल्म 'सर' रिलीज होने के बाद अपने पैरेंट्स को दिया गिफ्ट, खरीदा 150 करोड़ का आलीशान घर | Patrika News

धनुष ने फिल्म 'सर' रिलीज होने के बाद अपने पैरेंट्स को दिया गिफ्ट, खरीदा 150 करोड़ का आलीशान घर

Published: Feb 20, 2023 12:49:02 pm

Submitted by:

Archana Keshri

Dhanush Gifts Parents Luxurious House: अपने गानों से लेकर अपनी दमदार एक्टिंग के लिए मशहूर साउथ एक्टर धनुष ने अपने माता पिता के लिए चेन्नई में एक आलीशान घर खरीदा है। जिसकी कीमत 150 करोड़ रुपये बताई जा रही है। इस घर की खुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं। वायरल हो रही इन तस्वीरों में उनका नया घर जन्नत से कम नहीं लग रहा।

Dhanush moves into his 150 crores dream house with parents, Housewarming ceremony photos goes viral
Dhanush moves into his 150 crores dream house with parents, Housewarming ceremony photos goes viral
Dhanush Gifts Parents Luxurious House: साउथ सुपरस्टार धनुष (Dhanush) की फिल्म 'वाथी' (Vaathi) 17 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। इस फिल्म को तमिल और तेलुगु भाषा में रिलीज किया गया है। तमिल भाषा में इस फिल्म का नाम 'वाथी' है और तेलुगु में 'सर' रखा गया है। फिल्म को दर्शकों का अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। बॉक्स ऑफिस पर 'वाथी' का जलवा कामयाब है। इस बीच धनुष को लेकर एक और बड़ी खबर सामने आई है। धनुष ने चेन्नई में एक आलीशान घर अपने माता-पिता को तोहफे में दिया है और सभी इसमें शिफ्ट हो गए हैं। सोशल मीडिया पर एक्टर के इस घर की तस्वीरें भी खूब वायरल हो रही हैं।
Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.