scriptइस फेमस एक्टर का हुआ निधन, घर के बाथरूम में मिली डेड बॉडी, इंडस्ट्री में छाया मातम | Famous South actor Pradeep K Vijayan passed away dead body found at home bathroom police probe on | Patrika News
टॉलीवुड

इस फेमस एक्टर का हुआ निधन, घर के बाथरूम में मिली डेड बॉडी, इंडस्ट्री में छाया मातम

Famous Actor Passed Away: फिल्म इंडस्ट्री से एक बुरी खबर सामने आ रही है। एक फेमस एक्टर का निधन हो गया है, जिनकी डेड बॉडी बाथरूम में मिली है।

मुंबईJun 13, 2024 / 06:16 pm

Gausiya Bano

Pradeep K Vijayan Passed Away

Pradeep K Vijayan Passed Away

Pradeep K Vijayan Passed Away: फिल्म इंडस्ट्री से एक बुरी और बड़ी खबर सामने आ रही है। साउथ के एक फेमस एक्टर का निधन हो गया है। इस एक्टर की डेड बॉडी उनके घर पर भी मिली है। खबर सामने आने के बाद पूरी फिल्म इंडस्ट्री में मातम छाया हुआ है। हम बात कर रहे हैं साउथ एक्टर प्रदीप के विजयन की, जिनकी डेड बॉडी पलवक्कम में उनके घर के बाथरूम में ही मिली है। प्रदीप ‘थेगिडी’ और ‘हे सिनामिका’ जैसी फिल्मों के लिए जाने जाते हैं।

2 दिनों से नहीं उठाया था दोस्त का फोन

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, एक्टर प्रदीप के दोस्त पिछले 2 दिनों से उन्हें फोन करने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन जब उनका फोन नहीं उठा तो दोस्त ने इसकी जानकारी पुलिस को दी। इसके बाद जब पुलिस प्रदीप के घर पहुंची तो उन्हें एक्टर का शव बाथरूम में मिला। फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।

यह भी पढ़ें

Akshay Kumar की फिल्म ‘खेल खेल में’ का इन 2 बड़ी फिल्मों से होगा मुकाबला, बॉक्स ऑफिस पर कौन मारेगा बाजी?

अस्पताल में भेजा गया एक्टर का शव

पुलिस ने फिलहाल एक्टर प्रदीप की डेड बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए सरकारी अस्पताल भेज दिया गया है। खबर यह भी आ रही है कि प्रदीप ने हाल ही में सांस लेने में तकलीफ और चक्कर आने की शिकायत बताई थी। हालांकि, अभी एक्टर के मौत के कारणों की जांच चल रही है। इस खबर के सामने आने के बाद से इंडस्ट्री में शोक की लहर है।

Hindi News / Entertainment / Tollywood / इस फेमस एक्टर का हुआ निधन, घर के बाथरूम में मिली डेड बॉडी, इंडस्ट्री में छाया मातम

ट्रेंडिंग वीडियो