टॉलीवुड

फरहान ने साउथ के इस सुपरस्टार की फिल्म के लिए पहली बार गाया तेलुगू गाना

महेश बाबू ने ट्विटर पर फरहान अख्तर का शुक्रिया अदा किया है।

Mar 31, 2018 / 06:11 pm

Preeti Khushwaha

mahesh babu and farhan akhatar

बॉलीवुड के एक्टर, सिंगर और डायरेक्टर फारहान अख्तर अब नई पारी की शुरुआत करने जा रहे हैं। फरहान पहली बार तेलुगू गाना गाया है। उनका यह गाना साउथ सुपरस्टार महेश बाबू की अपकमिंग फिल्म ‘भारत अने नेनु’ के लिए फीचर किया गया है।

फिल्म ‘भारत अने नेनु’ एक राजनीतिक थ्रिलर है। इस फिल्म में फराह अख्तर ने ‘आई डू नॉट’ नाम का गाना गाया है। फरहान के गाने ‘आई डोंट नो’ को देवी श्री प्रसाद ने संगीतबद्ध किया है और इसमें फिल्म के दोनों लीड एक्टर्स नजर आ रहे हैं। गाने को फिल्म में महेश बाबू और कियारा आडवाणी पर फिल्माया गया है।

रणबीर की वजह से आई आलिया-कैटरीना की दोस्ती में दरार

महेश बाबू ने ट्विटर पर फरहान अख्तर के लिए लिखा, ‘फरहान अख्तर आपका शुक्रिया, गाना मुझे बहुत पसंद आया। तेलुगू फिल्म जगत में आपका स्वागत है।’

4 महीने से था पागलखाने में, अनजान लड़की देती थी नशे की टेबलेट्स

महेश बाबू के ट्वीट के जवाब में फरहान ने लिखा, ‘इस मौके के लिए महेश आपका शुक्रिया। आपके लिए गाना मेरा सौभाग्य है।’ बता दें कि महेश बाबू साउथ फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार एक्टर्स में से एक हैं। उनकी टीवी पर सबसे ज्यादा देखी जाने वाली फिल्म ‘बिजनेसमैन नंबर 1’ को उत्तर भारत में सबसे ज्यादा पसंद किया गया। दूसरी ओर प्रोड्यूसर के तौर पर भी पहचाने जाने वाले फरहान बॉलीवुड में भी कई गाने चुके हैं। फरहान पहली बार तेलुगू फिल्म में गाना गा रहे हैं।

 

https://twitter.com/FarOutAkhtar?ref_src=twsrc%5Etfw
https://twitter.com/ThisIsDSP?ref_src=twsrc%5Etfw
हाल ही ‘भारत अने नेनु’ का टीजर रिलीज हुआ है। दरअसल, साउथ सुपरस्टार महेश बाबू की फिल्म ‘भारत अने नेनु’ के टीजर रिलीज के बाद एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। ये दुनिया का दूसरा सबसे ज्यादा पसंद किया जाने वाला टीजर बन चुका है। ट्रेड एनालिस्ट रमेश बाला ने ट्वीट में लिखा है, ‘ये दुनिया का दूसरा सबसे पसंदीदा टीजर बना है, जिसे करीब 6.5 लाख लाइक्स मिल चुके हैं।’
 

 

 

 

Hindi News / Entertainment / Tollywood / फरहान ने साउथ के इस सुपरस्टार की फिल्म के लिए पहली बार गाया तेलुगू गाना

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.