scriptJailer box office collection day 17 Rajnikanth | Jailer की कमाई ने फिर भरी उड़ान, 600 करोड़ी बनने से सिर्फ 3 करोड़ दूर | Patrika News

Jailer की कमाई ने फिर भरी उड़ान, 600 करोड़ी बनने से सिर्फ 3 करोड़ दूर

locationचेन्नईPublished: Aug 27, 2023 02:30:41 pm

Submitted by:

Rizwan Pundeer

Jailer box office collection day 17: जेलर की कमाई में कुछ दिन उतार दिखने के बाद फिर से बेहतरी आई है।

rajni
Jailer box office collection day 17: रजनीकांत की फिल्म 'जेलर' ने बॉक्स ऑफिस पर शनिवार को 17 दिन पूरे कर लिए हैं। शनिवार को छुट्टी होने के चलते फिल्म की कमाई में अच्छा उछाल देखने को मिला है। शनिवार को फिल्म ने भारत में सभी भाषाओं में 5.5 करोड़ की कमाई की है। जिसके बाद फिल्म की घरेलू बॉक्स ऑफिस पर कुल कमाई 307 करोड़ रुपए हो गई है। पोन्नियन सेलवन और 2.0 के बाद जेलर तीसरी तमिल फिल्म बनी है, जिसने वर्ल्डवाइड 500 करोड़ का आंकड़ा पार किया है। फिल्म की कुमाल कमाई 597 करोड़ हो चुकी है। ऐसे में रविवार को फिल्म एक और रिकॉर्ड बनाने जा रही है। फिल्म की दुनियाभर में कमाई रविवार को 600 करोड़ का आंकड़ा पार कर लेगी।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.