यह भी पढ़े- ऐश्वर्या राय के लिए विदेश से आए 16 किलो के पार्सल में निकली थीं ऐसी चीजें कि सब रह गए थे दंग
पिछले साल खबर आई थी कि कार्तिक के ‘अनप्रोफेशनल’ व्यवहार के चलते करण जौहर उनसे नाराज हो गए थे। इसी के चलते ‘दोस्ताना 2’ से उन्हें बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है।16 years of #Fanaa and 50 years of #KaranJohar! ❤#Kajol shares this lovely picture with KJo and #AamirKhan at the former’s birthday bash. 💗 pic.twitter.com/nK5h0BcM0X
— Filmy Gupshups (@FilmyGupshups) May 26, 2022
इस फिल्म में कार्तिक जाह्नवी कपूर के साथ नजर आने वाले थे। धर्मा प्रोडक्शंस ने साल 2019 में फिल्म ‘दोस्ताना 2’ बनाने का ऐलान किया था। दूसरे प्रोजेक्ट की तरह इस फिल्म की शूटिंग भी कोरोना महामारी की वजह से रोकनी पड़ी थी। प्रोडक्शन हाउस के फिल्म की शूटिंग दोबारा शुरू करने से पहले ही कार्तिक आर्यन और फिल्म निर्माता के बीच अनबन की खबरें आने लगी थीं। इसके बाद दोस्ताना 2 के ठंडे बस्ते में चले जाने की भी खबर सामने आई। तभी से दोनों के बीच अनबन है।