मुंबई। एक्टर किच्चा सुदीप ( Kichcha Sudeepa ) की अगली मूवी ’विक्रांत रोना’ ( Vikrant Rona Movie ) का लोगो और स्निक-पिक को खास तरह से लाॅन्च होने वाला है। निर्माताओं के अनुसार, लोगो को दुबई के बुर्ज खलीफा ( Burj Khalifa ) इमारत पर प्रदर्शित किया जाएगा। किच्चा 31 जनवरी को सिनेमा में अपने 25 साल पूरे करेंगे। इसी मौके पर लोगो को प्रदर्शित किया जाएगा।
’यादगार लम्हा होगा’
निर्देशक अनूप भंडारी का मानना है कि,’बतौर फिल्म निर्माता, आप हमेशा सर्वश्रेष्ठ के साथ काम करना चाहते हैं और जब हम सेट पर सुदीप सर के साथ रहते थे, उस समय सेट का माहौल बहुत अद्भुत होता था। मेरे लिए यह बहुत ही अलग अनुभव रहा। उनकी उपस्थिति ने ’विक्रांत रोना’ के कैनवास को और भी बड़ा बना दिया। बुर्ज खलीफा पर ’विक्रांत रोना’ का टाइटल लोगो लॉन्च करने का एहसास बेहद खास है, लेकिन सुदीप के 25 साल के सफर का हिस्सा बनना और बुर्ज खलीफा पर इसे दर्शाना हमारे लिए बहुत ही यादगार लम्हा होगा। मैं और मेरी टीम इस लम्हे का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं।
देश के सबसे बड़े प्रोजेक्ट में से एक
निर्माता जैक मंजूनाथ कहते हैं कि,’इस कठिन समय में इस तरह की बड़ी फिल्म को लोगों के समक्ष लाना किसी संघर्ष से कम नहीं। हमारी खुशनसीबी है कि हमारे साथ इस प्रोजेक्ट में सुदीप सर थे। यह एक तरह से देश के सबसे बड़े प्रोजेक्ट में से एक है। 25 साल से अधिक के करियर में ज्यादातर सितारे खुद को कुछ भूमिकाओं तक सीमित कर लेते हैं, पर सुदीप सर ने ऐसा नहीं किया। उनकी इस कड़ी मेहनत और एनर्जी के साथ ’विक्रांत रोना’ इस फिल्म को दुनिया के सामने प्रदर्शित करना और भी आसान हो जाता है।’
’दोहरी खुशी’
किच्चा सुदीप का मानना है,’केवल एक अच्छी टीम के पास ही अच्छी विचारधाराएं होती हैं और एक जैसी विचारधाराओं वाली टीम के साथ काम करने का अनुभव बहुत ही अच्छा रहा। टीम ने जो कल्पना की थी उसमें सफलता हासिल की और इस बात का गवाह बनने का एहसास बहुत ही बेहतरीन है। ’विक्रांत रोना’ के शीर्षक लोगो और स्निक पीक को बुर्ज खलीफा पर दर्शाना और साथ इस फिल्म के साथ इंडस्ट्री 25 साल पुरे होना मेरे लिए दोहरी खुशी लेकर आयी है।’