Leo की एडवांस बुकिंग ने दी ‘पठान’ और ‘गदर 2’ को मात, विजय थलापति पहले दिन 'जवान' को करेंगे शात!
मुंबईPublished: Oct 18, 2023 01:11:43 pm
बॉक्स ऑफिस पर 'जवान' और 'फुकरे 3' जैसी फिल्में धमाल मचा रही हैं अब 19 अक्टूबर को बॉक्स ऑफिस पर एक और फिल्म 'लियो' गदर मचाने के लिए तैयार है।


'लियो' गुरुवार को हिंदी, तेलुगु और तमिल में होगी रिलीज
साउथ सुपरस्टार विजय थलापति की फिल्म लिओ गुरुवार यानी 19 अक्टूबर को रिलीज के लिए तैयार है फिल्म तीन भाषाओं तमिल,तेलुगु और हिंदी में रिलीज होगी। ऐसे में लियो अपने पहले दिन की कमाई से शाहरुख खान की पठान का भी रिकॉर्ड तोड़ सकती है ये हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि लियो की एडवांस बुकिंग ने पहले ही पठान और सनी देओल की गदर 2 का रिकॉर्ड ब्रेक कर दिया है बता दें ये एडवांस बुकिंग सिर्फ साउथ में ही शुरू हुई है और फिल्म का क्रेज अभी से ही देखा जा सकता है कि लियो की ओपनिंग काफी शानदार होने वाली है।