scriptmahesh babu 10 year old daughter sitara dance video viral | ये हैं साउथ सुपरस्टार महेश बाबू की बेटी, मात्र 10 साल की उम्र में ये काम कर बटोर रहीं पॅापुलेरिटी | Patrika News

ये हैं साउथ सुपरस्टार महेश बाबू की बेटी, मात्र 10 साल की उम्र में ये काम कर बटोर रहीं पॅापुलेरिटी

locationनई दिल्लीPublished: Jan 30, 2023 07:12:53 pm

Submitted by:

Riya Jain

हाल ही महेश बाबू ( Mahesh Babu ) ने अपनी बिटिया का एक वीडियो सोशल मीडिया पर साझा किया जो काफी वायरल हो रहा है।

pjimage_68_7.jpg

साउथ इंडस्ट्री के सुपरस्टार महेश बाबू (Mahesh Babu) का आज पूरा देश दीवाना है। 47 की उम्र में भी वह काफी हॅाट दिखते हैं। उनको देखकर कोई नहीं कह सकता कि वह दो बच्चों के बाप हैं। वह 10 साल की बेटी सितारा के पिता हैं। आपको जानकर हैरानी होगी कि उनकी बेटी पॅापुलेरिटी के मामले में उनसे भी एक कदम आगे हैं। सितारा साउथ के स्टार किड की लिस्ट में नंबर 1 पर हैं। हाल ही महेश ने अपनी बिटिया का एक वीडियो सोशल मीडिया पर साझा किया जो काफी वायरल हो रहा है।

Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.