scriptnani dasara digital and theatrical rights sold out in 77 crore rupees | 'पठान' के धूम- धड़ाके के बीच अचानक चर्चा में आई ये साउथ फिल्म, रिलीज से पहले कर डाली 77 करोड़ की कमाई! | Patrika News

'पठान' के धूम- धड़ाके के बीच अचानक चर्चा में आई ये साउथ फिल्म, रिलीज से पहले कर डाली 77 करोड़ की कमाई!

Published: Feb 01, 2023 04:33:07 pm

Submitted by:

Riya Jain

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार फिल्म ने रिलीज से पहले ही तगड़ी कमाई कर ली है। यह कमाई इसके थिएट्रिकल और डिजिटल राइट से हुई है।

egtt.jpg

तेलुगू फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार नानी (Nani) जल्द ही अपकमिंग फिल्म 'दसरा' (Dasara) में नजर आने वाले हैं। नानी के अलावा मूवी में कीर्ति सुरेश ( kirti suresh ), समुथिरकानी ( Samuthirakani ), दीक्षित शेट्टी ( Dheekshith Shetty ), सई कुमार ( Sai Kumar ) और शामना कासिम ( shamna kasim ) जैसे बड़े स्टार्स की भी अहम भूमिका हैं। इस फिल्म का निर्देशन श्रीकांत ओडेला ने किया है। वहीं फिल्म का निर्माण सुधाकर चेरुकरी ने लगभग 65 करोड़ रुपए में किया है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार फिल्म ने रिलीज से पहले ही तगड़ी कमाई कर ली है। यह कमाई इसके थिएट्रिकल और डिजिटल राइट से हुई है। इसके चलते फिल्म ऑलरेडी प्रॉफिट में पहुंच गई है।

Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.