मुंबई। एक्ट्रेस निधि अग्रवाल ( Niddhi Agerwal ) वैसे तो फैंस के बीच बेहद पॉपुलर हैं, पर ही हाल ही उनका मंदिर बनाए जाने के बाद वह पूरे देश में सुर्खियों में आ गईं। इस खबर के बाद एक्ट्रेस ने खुशी जताई और प्रशंसकों से इस मंदिर को शिक्षा, आश्रय और जन कल्याण के लिए काम लेने की अपील की। अब एक इंटरव्यू में निधि ने अपने लव-रिलेशन को लेकर बातचीत की है।
यह भी पढ़ें : दिव्या अग्रवाल के टॉपलेस फोटोशूट पर भड़के लोग, तो एक्ट्रेस ने शेयर कर दिया पूरा वीडियो
'नहीं चाहती मेरा नाम बेवजह किसी से जुड़े'
निधि अग्रवाल का कहना है कि वह जब भी अपने दोस्तों के साथ बाहर जाती हैं, तो वे खासी एहतियात बरतती हैं। वह नहीं चाहती हैं कि उनके बारे में कयास लगाए जाएं कि वह किसे डेट कर रही हैं। निधि ने कहा, 'पेपराज्जी द्वारा मुझे स्पॉट करने की कुछ घटनाओं के बाद अब मैं बहुत सावधानी बरतती हूं। यहां तक कि अपने दोस्त के साथ डिनर पर जाते हुए भी मैं बहुत एहतियात बरतती हूं। मैं नहीं चाहती हूं कि मुझे लेकर अफवाहें उड़ें या किसी के साथ मेरा बेवजह नाम जोड़ा जाए।'
'किसे मैसेज करूं'
अभिनेत्री इस समय तेलगु सुरपस्टार पवन कल्याण के साथ एक अनटाइटल्ड फिल्म कर रही हैं। वह कहती हैं, मेरी जिंदगी शानदार है। मैं लगातार ट्रैवल कर रही हूं। मैं पूरी तरह सिंगल हूं। मेरे पास ऐसा कोई नहीं है, जिसे मैं मैसेज करूं या कॉल करूं। कई बार जब मैं दूसरों को फोन पर देखती हूं, तो मैं सोचती हूं कि मैं किसे मैसेज करूं। इसके बाद मैं अपने मैनेजर को मैसेज कर देती हूं।
यह भी पढ़ें : प्रियंका चोपड़ा को फिगर पर यूजर ने दिया 'ज्ञान', एक्ट्रेस ने ऐसे दूर की गलतफहमी
'मैं अभी बहुत खुश हूं'
क्या वह किसी रिलेशनशिप में बंधने के लिए तैयार हैं? इसे लेकर वह कहती हैं,'पहली बात तो इसके लिए मेरा किसी ऐसे इंसान से मिलना जरूरी है। फिर चीजें आगे बढ़ेंगी। लेकिन मैं अभी बहुत खुश हूं, जब मेरी जिंदगी में कोई आ जाएगा, मैं तब भी खुश होऊंगी। हालांकि, मैं रिलेशनशिप में बंधने का फिलहाल इंतजार नहीं कर रही हूं। यदि कोई मेरी जिंदगी में आकर उसमें सकारात्मकता बढ़ाए तो अच्छी बात है, वरना मुझे जरूरत नहीं है।'