scriptघर-घर जाकर सब्जी बेचने को मजबूर हुआ ये कॉमेडियन, लॉकडाउन के चलते रद्द हो गए सारे कार्यक्रम | Popular comedian forced to sell vegetables during Lockdown | Patrika News

घर-घर जाकर सब्जी बेचने को मजबूर हुआ ये कॉमेडियन, लॉकडाउन के चलते रद्द हो गए सारे कार्यक्रम

locationमुंबईPublished: Apr 24, 2020 08:39:45 pm

सब्जी बेचने से पहले उन्होंने अंडे बेचने के लिए दुकान भी खोली थी, लेकिन उसकी ये दुकान चल नहीं पाई। थक हारकर सब्जी बेचना शुरू किया। वह अपने दुपहिया वाहन से सब्जी बेचने जाते हैं।

घर-घर जाकर सब्जी बेचने को मजबूर हुआ ये कॉमेडियन, लॉकडाउन के चलते रद्द हो गए सारे कार्यक्रम

घर-घर जाकर सब्जी बेचने को मजबूर हुआ ये कॉमेडियन, लॉकडाउन के चलते रद्द हो गए सारे कार्यक्रम

मुंबई। हालात के चलते सफल आदमी को भी छोटे काम करने को मजबूर होना पड़ता है। ऐसा ही हाल 30 से ज्यादा फिल्मों में काम कर चुके एक कॉमेडियन एक्टर का हुआ है। कोरोना वायरस के कहर के चलते लॉकडाउन है और एक्टर को काम करने का मौका नहीं मिल रहा है। इसलिए परिवार की खातिर उसने अब सब्जी बेचने का काम शुरू किया है।

घर-घर जाकर सब्जी बेचने को मजबूर हुआ ये कॉमेडियन, लॉकडाउन के चलते रद्द हो गए सारे कार्यक्रम

जी हां, हम बात कर रहे हैं उड़िया फिल्मों के पॉपुलर कॉमेडियन और मिमिक्री आर्टिस्ट रवि कुमार की। रवि ने एक इंटरव्यू मेंं खुलासा किया कि लॉकडाउन के चलते फिल्मों की शूटिंग नहीं हो रही है और उसे भी काम नहीं मिल रहा है। मजबूरी में सब्जी बेचने का काम करना पड़ रहा है।

घर-घर जाकर सब्जी बेचने को मजबूर हुआ ये कॉमेडियन, लॉकडाउन के चलते रद्द हो गए सारे कार्यक्रम

रवि ने इंटरव्यू में खुलासा किया कि लॉकडाउन के कारण उसके पहले से तय कार्यक्रम रद्द हो गए हैं। ऐसे में कोई काम नहीं है। हालात इतने बिगड़ गए हैं कि कमाने के लिए कुछ ना कुछ तो करना ही था। अपने परिवार की देखभाल करने के लिए काम तो करना ही होगा।

बताया जाता है कि सब्जी बेचने से पहले उन्होंने अंडे बेचने के लिए दुकान भी खोली थी, लेकिन उसकी ये दुकान चल नहीं पाई। थक हारकर सब्जी बेचना शुरू किया। वह अपने दुपहिया वाहन से सब्जी बेचने जाते हैं। इस दौरान वह लोगों को जागरूक भी करते हैं और हौसला बनाए रखने की अपील भी करते हैं।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो