scriptप्रिया प्रकाश की नजरों के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में याचिका, कहा- ‘आंखें मटकाना इस्लाम में हराम’ | priya prakash song winking forbidden in islam plea against in islam | Patrika News
टॉलीवुड

प्रिया प्रकाश की नजरों के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में याचिका, कहा- ‘आंखें मटकाना इस्लाम में हराम’

एक बार फिर से प्रिया की फिल्म ‘ओरू अदार लव’के गाने के खिलाफ उच्चतम न्यायालय में याचिका दी गई है

Apr 09, 2018 / 03:07 pm

Amit Singh

priya

priya

साउथ एक्‍ट्रेस प्रिया प्रकाश वारियर की मुश्किलें कम होती दिखाई नहीं दे रही है। एक बार फिर से प्रिया की फिल्म ‘ओरू अदार लव’के गाने के खिलाफ उच्चतम न्यायालय में याचिका दी गई है। गाने के खिलाफ हैदराबाद की 2 पार्टियों ने मामला दर्ज कराया है। इनका कहना है कि ‘इस्लाम में आंख मारना हराम_कहा गया है।’

 

priya prakash

पहले भी दर्ज हो चुका है मामला
बता दें कि इससे पहले भी कुछ मुस्लिम संगठन प्रिया प्रकाश और फिल्म के डायरेक्टर के खिलाफ कोर्ट व पुलिस में शिकायत दर्ज करा चुके हैं।

32 सेकेंड के प्रोमो से बन गई थी नेशनल क्रश
वेलेंटाइन वीक में फिल्म जारी होने से पहले फिल्म का 32 सेकंड का एक प्रोमो जारी हुआ था। इसमें ‘मनिक्य, मलाराया पूवी’ नामक गाने के कुछ अंश थे। इसी गाने में प्रिया प्रकाश अपने क्लासमेट को आंख मारते हुए दिखाई दीं थी। कुछ सेंकड के इस गाने ने प्रिया प्रकाश को सोशल मीडिया का सनसनी और नेशनल क्रश बना दिया। प्रिया की पॉपुलैरिटी इतनी बढ़ गई कि हर तरफ उनके आंख मारने के चर्चे होने लगे। लेकिन अब गाने और फिल्म की शोहरत बढ़ने के साथ ही मुश्किलें भी बढ़ीं और कई मुस्लिम संगठनों ने इस फिल्म के गाने को इस्लामिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाला बताते हुए कोर्ट में याचिका दायर की।

 

priya prakash

काफी पुराना है गाना
बता दें कि प्रिया ने गाने को लेकर उठे विवाद के बाद उनके खिलाफ दर्ज एफआईआर रद्द करने की याचिका लगाई थी। उन्होंने याचिका में कहा था कि यह गाना 40 साल पुराना है और अभी तक इस पर मुस्लिम समुदाय ने कोई आपत्ति नहीं जताई थी। फिल्‍म में जब इस गाने को दिखाया गया तो कैसे किसी की भावनाएं आहत होने लगी हैं।

 

सुपरस्टार रजनीकांत ने CSK के खिलाड़ियों से की ये बड़ी अपील कहा- ‘हाथों में काला पट्टा पहनकर खेले मैच’, जानिए क्या है वजह…

Indias Next Superstar: ग्रेन्ड फिनाले से पहले ही विनर का नाम हुआ Leak, इनके सिर सजेगा विजेता का ताज

Home / Entertainment / Tollywood / प्रिया प्रकाश की नजरों के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में याचिका, कहा- ‘आंखें मटकाना इस्लाम में हराम’

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो