Wishing @dhanushkraja the highly talented and versatile actor and star a very happy birthday. All the best for a great year and loads of success.
— Sreedhar Pillai (@sri50) July 28, 2020
#HappyBirthdayDhanush pic.twitter.com/uo7OgDxgBF
धनुष ने अपने करियर की शुरुआत साल 2002 में Thulluvadho Ilamai से की थी। हालांकि धनुष शेफ बनना चाहते (Dhanush wanted to be chef) थे लेकिन उनके डायरेक्टर पिता के कहने पर उन्होंने फिल्मी दुनिया में हाथ आजमाया और सफल साबित हुए। धनुष की साल 2003 में आई मूवी Thiruda Thirudi सुपरहिट फिल्म साबित हुई और धनुष का गाड़ी चल पड़ी। धनुष की एक्टिंग का लोगों पर गहरा प्रभाव पड़ा। उस वक्त धनुष की उम्र भी मात्र 20 साल के आसपास थी। उनका भोला पन लोगों को बेहद पसंद आया। इसके बाद धनुष ने साउथ सिनेमा में कई हिट फिल्में दी।
First single from #JagameThandhiram #RakitaRakitaRakita is out now !!https://t.co/1Hk3Lj29nz
— Ram Muthuram Cinemas (@RamCinemas) July 28, 2020
Keep calm and wait for a sema peppy dance on #JagameThandhiram FDFS 🔥#HappyBirthdayDhanush@dhanushkraja @karthiksubbaraj pic.twitter.com/NcRsqkzFRu
साल 2011 में आई फिल्म Aadukalam के लिए धनुष को बेस्ट एक्टर का नेशनल अवॉर्ड (Dhanush won National award) भी मिला। इसी साल धनुष ने अपने सिंगिंग टैलेंट से एक गाना गाया Why This Kolaveri Di। ये गाना इस कदर पॉपुलर हुआ कि लोगों की जुबां पर चढ़ (Dhanush Singing talent) गया। इस गाने को धनुष ने लिखा भी था। फिर उन्होंने साल 2013 में फिल्म रांझणा से बॉलीवुड में एंट्री मारी और पर्दे पर छा गए। जोया को दीवानों जैसा प्यार करने वाला कुंदन दर्शकों के जहन में बस गया।
धनुष ने अब तक अपने करियर में 50 से ज्यादा फिल्मों में काम किया है और साउथ इंडस्ट्री के सुपरस्टार रजनीकांत के दामाद (Rajinikanth Son-in-Law Dhanush) भी हैं। धनुष ने बेहद कम उम्र में ही रजनीकांत की बेटी ऐश्वर्या रजनीकांत (Aishwarya Rajinikanth) से शादी कर ली थी। दोनों की मुलाकात किसी फंक्शन के दौरान हुई थी। धनुष की बहन ऐश्वर्या की अच्छी दोस्त थी और वहीं से उनकी पहचान ऐश्वर्या से हुई। साल 2004 में दोनों ने शादी (Dhanush Aishwarya Rajinikanth marriage) कर ली। ऐश्वर्या उम्र में धनुष से दो साल बड़ी भी हैं। अब धनुष के दो बच्चे भी हैं। जल्द ही धनुष एक और बॉलीवुड फिल्म अतरंगी रे (Atrangi Re) में दिखाई देने वाले हैं। इसमें सारा अली खान और अक्षय कुमार (Akshay Kumar) भी लीड रोल में दिखाई देंगे।