scriptrajinikanth-film-jailer-freshworks-ceo-buys-2200-jailor-tickets-for-hi | Jailer: कंपनी के CEO ने अपने कर्मचारियों के लिए खरीदी 'जेलर' की 2,200 टिकट, इस शहर के लोग फ्री में देख सकते हैं मूवी | Patrika News

Jailer: कंपनी के CEO ने अपने कर्मचारियों के लिए खरीदी 'जेलर' की 2,200 टिकट, इस शहर के लोग फ्री में देख सकते हैं मूवी

locationनोएडाPublished: Aug 10, 2023 03:07:26 pm

Submitted by:

Krishna Pandey

Jailer: रजनीकांत की जेलर वीडियोज और फोटोज में जेलर का क्रेज साफ झलक रहा है। पूरी तरह से बुक हो गए रजनीकांत के बड़े-बड़े पोस्टर्स और थिएटर्स के बाहर लगी लाइनें एक्साइटमेंट को दोगुना कर रहे हैं। एडवांस बुकिंग में भी फिल्म ने कई रिकॉर्ड बनाए हैं।

jailer.jpg
सुपर स्टार रजनीकांत की जब भी कोई फिल्‍म आती है तो उनके फैंस उन पर प्‍यार बरसाने का कोई भी मौका नहीं गंवाते। इस बार चेन्नई की सॉफ्टवेयर ए-ए-सर्विस (सास) कंपनी फ्रेशवर्क्स के सीइओ ने सुपर स्टार की फिल्म "जेलर" के 2,200 टिकट बुक किए हैं। कंपनी ने यह शो केवल अपने कर्मचारियों के लिए बुक कराए हैं।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.