scriptRajinikanth upcoming movie thalaivar 171 announcement teams up with le | Rajinikanth की अगली फिल्म ‘थलाइवर 171’ का हुआ एलान, लोकेश कनगराज के साथ करेंगे काम, दोनों मिलकर मचाएंगे धमाल | Patrika News

Rajinikanth की अगली फिल्म ‘थलाइवर 171’ का हुआ एलान, लोकेश कनगराज के साथ करेंगे काम, दोनों मिलकर मचाएंगे धमाल

locationमुंबईPublished: Sep 16, 2023 05:09:06 pm

Submitted by:

Priyanka Dagar

Lokesh Kanagaraj Film: रजनीकांत की 'जेलर' की सक्सेस के बाद थलाइवा की नई फिल्म का एलान 11 सितंबर को हो गया है, जो सोशल मीडिया पर काफी ट्रेंड कर रहा है।

Rajinikanth upcoming movie thalaivar 171 announcement teams up with leo director lokesh kanagaraj
रजनीकांत फिल्म जेलर की सक्सेस के बाद डायरेक्टर लोकेश कंगराज के साथ काम करेंगे
Rajinikanth Upcoming Movie: साउथ के सुपरस्टार रजनीकांत (Rajinikanth) हाल ही में आई फिल्म जेलर में तमन्ना भाटिया के साथ नजर आए थे। यह फिल्म उनके फैंस को काफी पंसद आई थी। फिल्म और रजनीकांत के एक्टिंग की तारीफें दर्शकों समेत कई फिल्मी सितारों ने भी की। वहीं, अब सभी की निगाहें उनकी अगली फिल्म पर टिकी हैं। आधिकारिक तौर पर उनकी अगली फिल्म का एलान हो चुका है। सोशल मीडिया पर रजनीकांत की अगली फिल्म की घोषणा की गई, जैसे ही सोशल मीडिया पर 'थलाइवर 171' (Thalaivar 171) का एलान हुआ तो यह ट्रेंड करने लगा।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.