script‘पावर स्टार’ फिल्म के विरोध के चलते राम गोपाल वर्मा के ऑफिस पर हमला, 6 लोग हिरासत में लिए | Ram Gopal Varma office attacked, six taken into custody | Patrika News

‘पावर स्टार’ फिल्म के विरोध के चलते राम गोपाल वर्मा के ऑफिस पर हमला, 6 लोग हिरासत में लिए

locationमुंबईPublished: Jul 24, 2020 11:23:18 pm

Power Star फिल्म की घोषणा किए जाने के बाद से अभिनेता के प्रशंसकों की तरफ से राम गोपाल वर्मा ( Ram Gopal Varma ) को सोशल मीडिया पर भी कड़ी प्रतिक्रियाओं का सामना करना पड़ा। फिल्म को उनके आधिकारिक वेबसाइट आरजीवी वर्ल्ड ( RGV World ) पर 25 जुलाई को रिलीज किया जाएगा।

'पावर स्टार' फिल्म के विरोध के चलते राम गोपाल वर्मा के ऑफिस पर हमला, 6 लोग हिरासत में लिए

‘पावर स्टार’ फिल्म के विरोध के चलते राम गोपाल वर्मा के ऑफिस पर हमला, 6 लोग हिरासत में लिए

मुंबई। फिल्मकार राम गोपाल वर्मा ने अपनी नई फिल्म में कथित तौर पर तेलुगु सुपरस्टार पवन कल्याण को खराब तरीके से दिखाकर उनके प्रशंसकों को गुस्सा दिला दिया है। अपने इसी गुस्से को जाहिर करने के लिए पवन के प्रशंसकों ने शहर में स्थित वर्मा के कार्यालय पर हमला बोला। फिल्मकार ने हमले के बाद शहर के जुबली हिल्स पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज की है। खबरों के मुताबिक, हमले से जुड़े छह लोगों को हिरासत में लिया गया है।

एक रिपोर्ट के मुताबिक, इन लोगों ने वर्मा के ऑफिस की खिड़की के शीशे पर पथराव कर उसे तोड़ डाला। लोगों में यह नाराजगी वर्मा की पैरोडी फिल्म ‘पावर स्टार’ की वजह से है जिसके बारे में बताया जा रहा है कि यह कहीं न कहीं पवन कल्याण की जिंदगी और उनके असफल राजनीतिक करियर पर आधारित है।

https://twitter.com/RGVzoomin/status/1286278484059291649?ref_src=twsrc%5Etfw
https://twitter.com/RGVzoomin/status/1286366626867077121?ref_src=twsrc%5Etfw

राम गोपाल वर्मा ने कहा, यह एक लोकतांत्रिक देश है और मुझे फिल्में बनाने का अधिकार है। मैं बार-बार बता रहा हूं कि यह एक काल्पनिक फिल्म है और यह किसी से संबंधित नहीं है, लेकिन लोग बात का बतंगड़ बना रहे हैं। अपने प्लेटफॉर्म पर फिल्म को रिलीज करने से कोई मुझे नहीं रोक सकता।

Power Star फिल्म की घोषणा किए जाने के बाद से अभिनेता के प्रशंसकों की तरफ से राम गोपाल वर्मा ( Ram Gopal Varma ) को सोशल मीडिया पर भी कड़ी प्रतिक्रियाओं का सामना करना पड़ा। फिल्म को उनके आधिकारिक वेबसाइट आरजीवी वर्ल्ड ( RGV World ) पर 25 जुलाई को रिलीज किया जाएगा।

वर्मा ने यह भी कहा कि मैंने विरोधियों को यहां आने का चैलेंज नहीं दिया था। मीडिया कह रहा है कि वे यहां आकर मुझे देख लेने की बात कह रहे हैं। मैंने कहा कि वे आ सकते हैं लेकिन वे तो अंदर आ गए। वर्मा का कहना है कि वे खुश हैं कि पवन कल्याण के स्वघोषित समर्थक फिल्म का इस तहर प्रचार कर रहे हैं।’

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो