फिल्म के साथ-साथ फिल्म में काम कर रहे हर किरदार की खूब चर्चा हो रही है. सभी के किरदारों को काफी पसंद किया जा रहा है. फिल्म में रामचरण (Ram Charan) और जूनियर एनटीआर (Junior NTR) के अलावा बॉलीवुड स्टार अजय देवगन (Ajay Devgn) और एक्ट्रेस आलिया भट्ट (Alia Bhatt) भी नजर आ रही हैं. साथ ही इस फिल्म में जिसने खूंखार विलेन का किदार निभाया है उनको आपमें से ज्यादातर लोग शायद पहचानते होंगे और नहीं जानते तो आज हम आपको बताते हैं वो कौन है.

दरअसल, वो हॉलीवुड की फिल्म में 'थॉर' (Thor) यानी क्रिस हेम्सवर्थ (Chris Hemsworth) के दोस्त का किरदार निभाने वाले एक्टर रे स्टीवेंसन (Ray Stevenson) हैं. जी हां, ये वही हैं. हॉलीवुड में अपनी अदाकारी का लोहा मनवाने वाले रे स्टीवेंसन ने साउथ की इस मेगास्टार फिल्म में खूंखार विलेन का किरदार निभा कर अपना पहला भारतीय फिल्म डेब्यू किया है, जो लोग उनको जानते हैं वो उनके इस किरदार को देखने के बाद चौंक गए हैं. वहीं बहुत से लोगों को इनका चेहरा तो याद आ रहा, लेकिन फिल्म में इन्हें पहचान नहीं पाए.

'थॉर' फिल्म में इनके किरदार का अलग लुक हैं, जिसमें उनकी लंबी-लंबी दाढ़ी और मूंछ है. वहीं 'आरआरआर' में विलेन का किरदार निभा कर अपनी खलनायक इमेज से इन्होंने गदर मचा दिया है. बता दें कि इस फिल्म में रे स्टीवेंसन का किरदार एक ब्रिटिश ऑफिसर का है. 550 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म के लिए राजामौली ने जिस तरह बॉलीवुड के बड़े-बड़े स्टार्स को चुना है ऐसे में इन स्टार्स को टक्कर देने के लिए विलेन भी खूब तगड़ा चाहिए था, जिसके लिए राजामौली की पहली पसंद रे स्टीवेन्सन ही बनें.