scriptकोरोना का शिकार बने चिकित्सकों को दफनाने का लोगों ने किया विरोध तो एक्टर ने उपलब्ध करवाई अपने कॉलेज की जमीन | South Actor Vijayakant offers his college land to bury corona death | Patrika News

कोरोना का शिकार बने चिकित्सकों को दफनाने का लोगों ने किया विरोध तो एक्टर ने उपलब्ध करवाई अपने कॉलेज की जमीन

locationमुंबईPublished: Apr 23, 2020 04:49:37 pm

ये फैसला इसलिए लेना पड़ा कि चेन्नई के एक चिकित्सक को अन्ना नगर में उन्हें दफनाने का विरोध किया। डॉ सिमन हरक्यूलिस कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों का इलाज करने के दौरान संक्रमित हो गए थे और इसके चलते उनकी मौत हो गई।

कोरोना का शिकार बने चिकित्सकों को दफनाने का लोगों ने किया विरोध तो एक्टर ने उपलब्ध करवाई अपने कॉलेज की जमीन

कोरोना का शिकार बने चिकित्सकों को दफनाने का लोगों ने किया विरोध तो एक्टर ने उपलब्ध करवाई अपने कॉलेज की जमीन

मुंबई। साउथ स्टार और राजनेता विजयकांत ने अपने कॉलेज की जमीन का एक हिस्सा कोरोना से मरे लोगों को दफनाने के लिए उपलब्ध करवाने की घोषणा की है। वियजकांत के इस फैसले से साउथ स्टार पवन कल्याण ने उनकी तारीफ की है।

कोरोना का शिकार बने चिकित्सकों को दफनाने का लोगों ने किया विरोध तो एक्टर ने उपलब्ध करवाई अपने कॉलेज की जमीन

विजयकांत ने अपने कॉलेज श्री अंदल अलगर कॉलेज आॅफ इंजिनियरिंग का एक हिस्सा कोरोना वायरस से मरने वाले लोगों को दफनाने के लिए उपलब्ध करवाने की पेशकश की है। इस पर पवन कल्याण ने कहा,’ विजयकांत ने का यह शानदार और महान भाव है। सुपरस्टार का अपने कॉलेज की जमीन उन्हें देने का स्वागत है जिनको अपने समुदाय के लोगों ने दफनाने की जगह नहीं दी।’

कोरोना का शिकार बने चिकित्सकों को दफनाने का लोगों ने किया विरोध तो एक्टर ने उपलब्ध करवाई अपने कॉलेज की जमीन

आपको बता दें कि विजयकांत को ये फैसला इसलिए लेना पड़ा कि चेन्नई के एक चिकित्सक को अन्ना नगर में दफनाने का विरोध किया। डॉ सिमन हरक्यूलिस कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों का इलाज करने के दौरान संक्रमित हो गए थे और इसके चलते उनकी मौत हो गई।

https://twitter.com/vijayakant?ref_src=twsrc%5Etfw

इसी तरह एक सर्जन की मौत के बाद भी अंबात्तुर के लोगों ने उनको दफनाने का विरोध किया था। विजयकांत ने सरकार और अपनी पार्टी के कार्यकर्ताओं से अपील की है वे जनता में इस तरह के भ्रम के प्रति जागरूकता लाने के लिए समझाइश का काम करें।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो