scriptSuperstar Dhanush arrived at the wedding of Captain Miller assistant | Dhanush की सादगी के कायल हुए फैंस, अपने असिस्टेंट की शादी में सिंपल लुक में पहुंचे एक्टर, देखें वीडियो | Patrika News

Dhanush की सादगी के कायल हुए फैंस, अपने असिस्टेंट की शादी में सिंपल लुक में पहुंचे एक्टर, देखें वीडियो

locationमुंबईPublished: Sep 18, 2023 06:32:53 pm

Submitted by:

Adarsh Shivam

Dhanush At Assistant Marriage Viral Video: साउथ स्टार धनुष अपने असिस्टेंट आनंद की शादी में शामिल हुए। इस दौरान उनकी सादगी देख हर कोई उनका कायल हो गया। वह सिंपल लुक में नजर आए।

superstar_dhanush_arrived_at_the_wedding_of_captain_miller_assistant.jpg
असिस्टेंट की शादी में खास तौर पर पहुंचे धनुष
Dhanush At Assistant Marriage Viral Video: साउथ स्टार धनुष अपने असिस्टेंट आनंद की शादी में शामिल हुए। इस दौरान उनकी सादगी देख हर कोई उनका कायल हो गया। इस दौरान वह सिंपल लुक में नजर आए। उन्होंने शर्ट, डेनिम पैंट और बेसबॉल कैप पहनी हुई थी। सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें धनुष शादी समारोह में शामिल होते नजर आ रहे हैं। वीडियो में वह नवविवाहित जोड़े के साथ पोज देते हुए भी दिखाई दिए।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.