Dhanush की सादगी के कायल हुए फैंस, अपने असिस्टेंट की शादी में सिंपल लुक में पहुंचे एक्टर, देखें वीडियो
मुंबईPublished: Sep 18, 2023 06:32:53 pm
Dhanush At Assistant Marriage Viral Video: साउथ स्टार धनुष अपने असिस्टेंट आनंद की शादी में शामिल हुए। इस दौरान उनकी सादगी देख हर कोई उनका कायल हो गया। वह सिंपल लुक में नजर आए।


असिस्टेंट की शादी में खास तौर पर पहुंचे धनुष
Dhanush At Assistant Marriage Viral Video: साउथ स्टार धनुष अपने असिस्टेंट आनंद की शादी में शामिल हुए। इस दौरान उनकी सादगी देख हर कोई उनका कायल हो गया। इस दौरान वह सिंपल लुक में नजर आए। उन्होंने शर्ट, डेनिम पैंट और बेसबॉल कैप पहनी हुई थी। सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें धनुष शादी समारोह में शामिल होते नजर आ रहे हैं। वीडियो में वह नवविवाहित जोड़े के साथ पोज देते हुए भी दिखाई दिए।