नई दिल्लीPublished: Jan 23, 2023 12:03:36 pm
Riya Jain
इस महीने फिल्म वारिसु ( Varisu ) ने सभी सिनेमाघरों में अपनी सीट जमा रखी है।
पिछले कुछ सालों में साउथ इंडस्ट्री ने पूरे देश में अपना दबदबा बना लिया है। एक के बाद एक ब्लॅाक बस्टर फिल्में देकर इस इंडस्ट्री ने न सिर्फ भारत बल्कि पूरे देश में अपनी खास पहचान बना ली है। इस महीने फिल्म वारिसु ( Varisu ) ने सभी सिनेमाघरों में अपनी सीट जमा रखी है। वहीं थुनिवु ( thunivu ) और वाल्टेयर वीरय्या ( walter veerayya ) की कमाई के आंकड़े भी सामने आ रहे हैं।