‘द ग्रेटेस्ट ऑफ ऑल टाइम’ ने एक हफ्ते का कलेक्शन
तलपति विजय की फिल्म ‘द ग्रेटेस्ट ऑफ ऑल टाइम’ ने रिलीज के चार दिनों में 135 करोड़ की कमाई की है। फिल्म ने पहले हफ्ते में ही धांसू कमाई का आंकड़ा अपने नाम कर लिया है। पहले हफ्ते के बाद फिल्म की कमाई में गिरावट देखी गई है। वीकेंड के दिनों में सोमवार यानी रिलीज के पांचवे दिन फिल्म ने 14.75 करोड़ की कमाई की है। ‘द ग्रेटेस्ट ऑफ ऑल टाइम’ ने रिलीज के छठे दिन 11 करोड़ की कमाई की है। वीक डेज में फिल्म की कमाई में गिरावट देखने को मिली है। फिर भी अगर देखा जाए तो एक हफ्ते में ‘द ग्रेटेस्ट ऑफ ऑल टाइम’ ने तगड़ी कमाई की है। ‘द ग्रेटेस्ट ऑफ ऑल टाइम’ बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 8
तलपति विजय की फिल्म ने रिलीज के सातवें दिन यानी बुधवार को सिर्फ 8.5 करोड़ की कमाई कर पाई है। बुधवार को ‘द ग्रेटेस्ट ऑफ ऑल टाइम’ फिल्म की कमाई में गिरावट देखने को मिली है। वहीं अगर बात करें फिल्म रिलीज के आठवें दिन की तो गुरुवार को ‘द ग्रेटेस्ट ऑफ ऑल टाइम’ ने 6.50 करोड़ का कलेक्शन किया है। फिल्म रिलीज के आठ दिन बाद का टोटल कलेक्शन 177.75 करोड़ हो गया है। आने वाले दिनों में इस फिल्म के आंकड़े और कम हो सकते हैं।