इस तस्वीर को शेयर करते हुए नयनतारा ने लिखा - भगवान की कृपा से, ब्रह्मांड, हमारे माता-पिता के सभी आशीर्वाद और सबसे अच्छे दोस्त...एक नई शुरुआत।On a scale of 10…
— Vignesh Shivan (@VigneshShivN) June 9, 2022
She’s Nayan & am the One ☝️☺️😍🥰
With God’s grace , the universe , all the blessings of our parents & best of friends
Jus married #Nayanthara ☺️😍🥰 #WikkiNayan #wikkinayanwedding pic.twitter.com/C7ySe17i8F
हाल ही में ये जोड़ा तमिलनाडु के मुख्यमंत्री सीएम स्टालिन को शादी का निमंत्रण देने पहुंचा था। नयनतारा का असली नाम डायना मरियम कुरियन है। उन्होंने नोडिगल, कोलाइथुरकालम, जय सिम्हा, और कोको जैसी फिल्मों में काम किया है। वहीं, विग्नेश शिवन एक फिल्म प्रोड्यूसर और डायरेक्टर, राइटर और एक्टर हैं। दोनों की पहली मुलाकात साल फिल्म नानुम राउडी धान के सेट पर हुई थी। विग्नेश इस फिल्म के डायरेक्टर थे। फिल्म की शूटिंग के दौरान दोनों एक दूसरे को दिल बैठे।More dazzling pictures from the @VigneshShivN - #Nayanthara wedding 👌 #WikkiNayanWedding pic.twitter.com/a6HbDsizla
— Siddarth Srinivas (@sidhuwrites) June 9, 2022
