प्रशासन ने बनाई सूची राहत पहुंचाने का कार्य जारी सरकारी भवनों में रहने की व्यवस्था टोंक. जिले में गुरुवार रात आए तूफान ने हजारों आशियाने उजाड़ दिए। जिले में जहां 12 जनों की मौत हो गई। वहीं 59 जने घायल हो गए। लोगों की सहायता के लिए यंू तो प्रशासन ने मुस्तैदी दिखाते हुए राहत कार्य शुरू कर दिए।
उनियारा नगर पालिका का सफाई कर्मचारी रिश्वत लेते गिरफ्तार 4000 रुपए लेते हुए एसीबी ने किया गिरफ्तार टोंक. भ्रष्टाचार निरोधक टीम ने शनिवार को नगर पालिका उनियारा के सफाई कर्मचारी को नाश्ते के टेंडर के बिल पास करने की एवज में चार हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा। कर्मचारी को टोंक रोड पर उनियारा के निकट उसके खुद के होटल के बाहर से गिरफ्तार किया है।
टोंक जिले में आए तूफान और बारिश से बिजली निगम को तीन करोड़ 14 लाख रुपए का नुकसान हुआ है। इसका आंकलन किया गया है। जिला मुख्यालय सहित ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति ठप हो गई।
लाम्बाकलां पंचायत के गेदिया में तूफान के बीच भांड बस्ती स्थित एक मकान की छत पर लगे टीनशेड व दीवार ढहने से मलबे में दबी तीन वर्षिया एक बालिका की मौत हो गई। वही आधा दर्जन अन्य घायल हो गए।
टोकरावास गांव के खेत पर बने मकान के गिरने से मलबे में दब किसान की मौत हो गई वही दूसरी और आवां स्थित खेत पर बने कमरे में गिरी आकाशिय बिजली किसान की मौत हो गई। आवां निवासी मृतक मुश्ताक वृद्ध बीमार मां भूरी बानो, नैत्रहीन पत्नी रमजी बानो एवं परिवार का सहारा था।
उपखंड क्षेत्र में आए तूफान में दो वृद्धों एवं एक बच्चे की मौत हो गई। एक दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए। विधायक प्रशांत बैरवा ने जिला कलक्टर एवं अधिकारियों से चर्चा कर नुकसान का जायजा लेने के कहा।
कहते है कि नीयती के आगे किसी की भी नही चलती। कुछ ऐसा ही देखने को मिला । जहां शादी की खुशियों में मांगलिक गीत गाए जा रहे थे, वो खुशियां तब मातम में बदल गई जब शादी से तीन दिन पहले बहू के अरमान सजाए सास की दुर्घटना में मौत हो गई।
गांव बस्सी में इन दिनों बघेरे के लगातार मूमेंट से ग्रामीणों में भय व्याप्त है। बघेरा पहाडियों से निकलकर आवारा मवेशियों, गांव में घूमने वाले श्वानों, बाडों में बंधे पशुओं का शिकार कर रहा है, जिससे रात में घर से बाहर निकलने में ग्रामीण कतरा रहे है।
राजस्थान के टोंक जिले में गुरुवार रात चक्रवाती तूफान ने जमकर तबाही मचाई। रात करीब साढ़े दस बजे बाद से रात करीब दो बजे तक तूफान ने कहर बरपाया। तूफान में अलग-अलग जगहों पर हुए हादसों में 12 जनों की मौत हो गई।