scriptपंचायतराज चुनाव: देवली पंचायत समिति में 1 लाख 36 हजार 982 मतदाता करेंगे मतदान | 1 lakh 36 thousand 982 voters will vote | Patrika News
टोंक

पंचायतराज चुनाव: देवली पंचायत समिति में 1 लाख 36 हजार 982 मतदाता करेंगे मतदान

पंचायतराज चुनाव: देवली पंचायत समिति में 1 लाख 36 हजार 982 मतदाता करेंगे मतदान
 

टोंकDec 03, 2020 / 06:41 pm

pawan sharma

पंचायतराज चुनाव: देवली पंचायत समिति में 1 लाख 36 हजार 982 मतदाता करेंगे मतदान

पंचायतराज चुनाव: देवली पंचायत समिति में 1 लाख 36 हजार 982 मतदाता करेंगे मतदान

देवली. देवली पंचायत समिति के 21 वार्डों एवं जिला परिषद के 4 वार्डों के लिए अंतिम एवं चौथे चरण का मतदान 5 दिसम्बर को होगा। पंचायत समिति के 12 वार्डों में भाजपा एवं कांग्रेस के बीच सीधा मुकाबला होना है। जबकि चार वार्डों में त्रिकोणात्मक संघर्ष रहेगा।पंचायत समिति के 21 वार्डों में 59 उम्मीदवार अपना भाग्य आजमा रहे है। इनमें सर्वाधिक वार्ड 10 में आधा दर्जन उम्मीदवार मैदान में है।
इन चुनावों में भाजपा एवं कांग्रेस सभी सीटों तथा राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी ने 4 सीटों पर पहली बार उम्मीदवार उतारे हैं। इनके अलावा 13 निर्दलीय भी अपना भाग्य आजमा रहे है।रिटर्निंग अधिकारी एवं उपखंड अधिकारी भारत भूषण गोयल ने बताया कि देवली पंचायत समिति क्षेत्र में चौथे एवं अंतिम चरण का मतदान 5 दिसम्बर को होना है। उपखण्ड क्षेत्र में इन चुनावों में कुल 186 मतदान केंद्रों एवं 3 सहायक मतदान केंद्र बनाए गए है।
पंचायत समिति के 21 वार्डों में कुल 1लाख 36 हजार 982 मतदाता मतदान करेंगे, जिसमें 71 हजार 4 पुरुष एवं 65 हजार 978 महिला मतदाता है। मतदाताओं के अनुसार सीआर क्षेत्र में सबसे छोटा वार्ड 4 में 256 तथा सबसे बड़ा वार्ड 6 में 9092 मतदाता है। पंचायत समिति के वार्ड संख्या 2,4, 8,9,11,13,14,15,17,18, 20 व 21 में भाजपा एवं कांग्रेस के बीच सीधा मुकाबला होने जा रहा है। इसी तरह वार्ड नम्बर 1,3, 6 व 16 में त्रिकोणात्मक संघर्ष होना है।
जबकि वार्ड 5, 7 व 12 में चतुकोणीय चुनावी मुकाबला रहेगा। साथ ही वार्ड 19 में 5 तथा वार्ड 10 में सर्वाधिक 6 उम्मीदवार मैदान में है। इनके साथ ही क्षेत्र के चार जिला परिषद सदस्यों के लिए भी इन केंद्रों पर ईवीएम मशीनों से मतदान होना है। सभी चुनाव परिणाम 8 दिसम्बर को घोषित होंगे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो