scriptReligion News: सामूहिक उद्यापन पर बैण्डबाजे के साथ 101 कलशों की कलश यात्रा निकाली | 101 Axis Travel Tour | Patrika News

Religion News: सामूहिक उद्यापन पर बैण्डबाजे के साथ 101 कलशों की कलश यात्रा निकाली

locationटोंकPublished: Mar 13, 2019 04:05:44 pm

Submitted by:

jalaluddin khan

https://www.patrika.com/rajasthan-news/

101-axis-travel-tour

Religion News: सामूहिक उद्यापन पर बैण्डबाजे के साथ 101 कलशों की कलश यात्रा निकाली

टोडारायसिंह. गोपालपुरा में सप्तमी व्रत के सामूहिक उद्यापन कार्यक्रम को लेकर कलश यात्रा निकाली गई। दो दिवसीय कार्यक्रम के तहत मंगलवार को 101 कलशों की बैण्डबाजे के साथ यात्रा निकाली गई।

रंग बिरंगे परिधान में सजी महिलाएं सिर पर कलश धरे मंगल गीत गाते हुए चल रही थी। विभिन्न मार्गों से होते हुए यात्रा देवनारायण मंदिर स्थित प्रांगण पहुंची।
कार्यक्रम के तहत सप्तमी उपवास के तहत बुधवार को मंदिर प्रांगण में वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ हवन कार्यक्रम होगा। साथ ही सामूहिक भोज का आयोजन भी किया जाएगा।

श्याम भजन संध्या 17 को
निवाई. श्री श्याम मंदिर में 17 मार्च को विजयवर्गीय महिला मंडल के तत्वावधान में भजन संध्या का आयोजन किया जाएगा। मंडल अध्यक्ष अलका विजय ने बताया कि विजयवर्गीय समाज महिला मंडल के तत्वावधान में श्री श्याम मंदिर में रविवार को भजन संध्या का आयोजन किया जाएगा।

गौतम जयंती की बैठक 17 को
देवली. आगामी गौतम जयंती मनाने को लेकर गौतम हितकारिणी की साधारण सभा की बैठक 17 मार्च को दोपहर 1 बजे अध्यक्ष सत्यनारायण सरसड़ी की मौजूदगी में होगी। यह जानकारी मिडिया प्रभारी बृजेश भारद्वाज ने दी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो