scriptबनास नदी से बजरी भरकर लाने वाले 11 लोगों को पुलिस ने खिलाई हवालात की हवा | 11 driver arrested | Patrika News

बनास नदी से बजरी भरकर लाने वाले 11 लोगों को पुलिस ने खिलाई हवालात की हवा

locationटोंकPublished: Aug 11, 2018 12:14:15 pm

Submitted by:

Kamal Bairwa

निवाई. स्थानीय पुलिस ने बजरी खनन के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 5 ट्रेलर, 5 ट्रक एवं एक ट्रैक्टर को जब्त कर 11 चालकों को गिरफ्तार किया है।

 बजरी

निवाई पुलिस थाने में गिरफ्तार बजरी से भरे वाहनों के चालक।

निवाई. स्थानीय पुलिस ने बजरी खनन के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 5 ट्रेलर, 5 ट्रक एवं एक ट्रैक्टर को जब्त कर 11 चालकों को गिरफ्तार किया है। पुलिस वृत्ताधिकारी राजेश वर्मा ने बताया कि थाना प्रभारी रामजीलाल के नेतृत्व में बजरी खनन के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। पुलिस और परिवहन विभाग ने 11 वाहनों को जब्त करके उनके चालकों को गिरफ्तार किया है।
इसमें वाहन चालक मानसिंह निवासी बनेसिंह का बासड़ा थाना बौंली, मुकेश मीणा निवासी रामपुरा जगसरा थाना दतवास, सतपाल चौधरी निवासी ढाणी रामझालरा ग्राम जोधपुरा थाना प्रागपुरा तहसील कोटपुतली, रमेश स्वामी निवासी श्यामपुरा थाना सामोद तहसील शाहपुरा, महेश सैनी निवासी ढाणी गौतमा वाली जिनगौर थाना प्रागपुरा तहसील कोटपुतली, शकील मोहम्मद निवासी मालवीय नगर इटावा, हीरालाल चौधरी निवासी कौथून, भागचंद जाट निवासी भाणोली थाना दूनी, लेखराज गुर्जर निवासी सिसोला थाना बरोनी, महावीर प्रजापत माताजी का मोहल्ला बेनपा थाना दूनी एवं रामकिशन गुर्जर निवासी मंडावर थाना बरोनी को गिरफ्तार किया है।
गत दिनों बजरी परिवहन कर चोरी करने वाले चालकों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 42 वाहनों को जब्त किया है। इसमें 13 मामले पंजीबद्ध किए गए। इन मामलों में 26 जनों को गिरफ्तार किया गया है।

पेट्रोल भरवाकर रुपए नहीं देने पर एक गिरफ्तार
मालपुरा. गत दिनों पीपलू क्षेत्र में पेट्रोल पम्प पर हुई वारदात के आरोपियों के खिलाफ पुलिस आज तक कोई सुराग नहीं लगा पाई है, वहीं डिग्गी थानान्तर्गत लावा गांव के दो पेट्रोल पम्प पर बाइक में पेट्रोल भरवाने के बाद रुपए नहीं देने व कर्मचारियों से विवाद करने के मामले में पुलिस ने एक आरोपित को गिरफ्तार किया है।
डिग्गी थाना प्रभारी नियाज मोहम्मद ने बताया कि बरोनी थाना क्षेत्र के प्यावड़ी निवासी हिम्मत सिंह व उसके साथ बाइक पर सवार होकर आए बनवारी लाल खटीक ने लावा गंाव में कृष्णा फिलिंग लावा पर 70 रुपए का पेट्रोल भरवाने के बाद रुपए नहीं दिए तथा पेट्रोल पम्प के कर्मचारियों से विवाद करने लगे।
कृष्णा फिलिंग के कर्मचारियों ने हिम्मत सिंह को दबोच लिया, लेकिन बाइक सवार बनवारी खटीक फरार हो गया तथा हजारीपुरा के पास स्थित गोयल पेट्रोलियम पर 300 रुपए का बाइक में पेट्रोल लिया तथा वहां भी कर्मचारियों को रुपए नहीं देकर बाइक सहित फरार हो गया। कर्मचरियों ने पीछा किया, लेकिन सफलता नहीं मिली। दोनों पम्पों के मालिकों ने डिग्गी थाने में मामला दर्ज कराया गया। पुलिस ने हिम्मत सिंह को गिरफ्तार कर मामले में जांच शुरू की।

ट्रेंडिंग वीडियो