जहरीला चारा खाने से 11 भेड़ों की मौत, 26 का किया उपचार
टोंकPublished: May 18, 2023 09:24:58 am
ग्राम पंचायत ललवाडी के गांव विजयगोङ्क्षवदपुरा में माल की ढाणी में अलसुबह अचानक एक पशु पालक के बाड़े में विषैला चारा खाने से ग्यारह भेड़ों की मौत हो गई। अपनी आंखों के सामने तड़पती एवं एक-एक कर दम तोड़ती भेड़ों को देखकर पशुपालक जोर-जोर रोता हुआ चिल्लाने लगा।


जहरीला चारा खाने से 11 भेड़ों की मौत, 26 का किया उपचार
निवाई. ग्राम पंचायत ललवाडी के गांव विजयगोङ्क्षवदपुरा में माल की ढाणी में अलसुबह अचानक एक पशु पालक के बाड़े में विषैला चारा खाने से ग्यारह भेड़ों की मौत हो गई। अपनी आंखों के सामने तड़पती एवं एक-एक कर दम तोड़ती भेड़ों को देखकर पशुपालक जोर-जोर रोता हुआ चिल्लाने लगा। उसकी आवाज सुनकर परिजन एवं आसपास के लोग दौडकऱ आए। ग्रामीणों ने ललवाडी सरपंच देवालाल गुर्जर को भेड़ों के मरने के बारे जानकारी दी।